सोने-चांदी के गहने नहीं मिले तो बेनटेक्स सामान ले गया चोर

gold and silver

सोने-चांदी के गहने नहीं मिले तो बेनटेक्स सामान ले गया चोर
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

छत्तीसगढ़ संवाददाता धमतरी, 22 दिसंबर। भखारा के पालिका बाजार में अज्ञात चोरों ने ज्वेलरी दुकान में चोरी हो गई। सोने-चांदी के गहने नहीं मिलने पर चोर बेनटेक्स के गहने चुराकर फरार हो गए। प्रार्थी गोपाल देवांगन ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। भखारा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि बीते 20-21 दिसंबर की दरम्यानी रात भखारा के पालिका बाजार स्थित नरेन्द्र ज्वेलर्स में अज्ञात नकाबपोश चोर घुसे। सोने-चांदी के जेवरात ढूंढे, लेकिन नहीं मिलने पर बेनटेक्स के गहनों लेकर फरार हो गए। सोने-चांदी के जेवरात को लॉकर में रखा था, जिसे चोर तोड़ नहीं पाया। सुबह सफाई कर्मी जब पहुंचा, तब शटर खुला होने पर इसकी सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ के धारा 305-ए, 331-4, 62 के तहत एफआईआर की है। बीते 19 दिसंबर की रात कुकरेल में 4 दुकानों में चोरी हो गई। केरेगांव थाना में चोरी की रिपोर्ट प्रार्थी अशोक दास मानिकपुरी ने दर्ज कराई। बताया कि कुकरेल के बस स्टैंड में अशोक होटल के नाम से होटल है, जहां शटर को आधा उठाकर गल्ला में रखे 11 हजार 500 रुपए की चोरी हो गई। कुकरेल के ही सेवक होटल से 5 हजार रुपए, निषाद कृषि केन्द्र से 7 हजार तथा भवानी सेलून से 550 रुपए मिलाकर 24 हजार 50 रुपए की चोरी हो गई। चोरों ने एक मोबाइल शॉप व एक गोदाम का भी शटर तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने प्रार्थी अशोक दास की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 331-4, 305-ए के तहत एफआईआर की।