पुलिसकर्मियों को ऑफिस ड्यूटी से हटाकर थानों में भेजेंगे एसपी:फील्ड में बल बढ़ाने की कोशिश; सीहोर में कई सालों से ऑफिस में जमे है पुलिसकर्मी

policemen

पुलिसकर्मियों को ऑफिस ड्यूटी से हटाकर थानों में भेजेंगे एसपी:फील्ड में बल बढ़ाने की कोशिश; सीहोर में कई सालों से ऑफिस में जमे है पुलिसकर्मी
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

सीहोर एसपी दीपक कुमार शुक्ला ऐसे पुलिसकर्मियों को ऑफिस ड्यूटी से हटाकर फील्ड में भेज रहें हैं, जो कई सालों से पुलिस कार्यालयों में जमे हुए हैं। ये पुलिसकर्मी ऑफिस वर्क में सेवाएं दे रहे थे। एसपी शुक्ला ने ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची बनाई है। उन्हें ऑफिस ड्यूटी से निकाला जा रहा है। जिले के पुलिस महकमे में ऑफिस वर्क में पुलिस आरक्षक से लेकर एएसआई, एसआई तक ऑफिसों में अटैच हैं। ये पुलिसकर्मी एसपी कार्यालय, सीएसपी कार्यालय, अजाक्स थाना, महिला थाना, यातायात थाना, एसडीओपी कार्यालय सहित अन्य शाखाओं में अटैच हैं। इनमें से कई तो ऐसे हैं, जो आरक्षक होकर भी बाबू के पद पर लंबे समय से जमे हुए है। जबकि जिले के कई थाने बल की कमी से जूझ रहे हैं। एसपी सालों से जमे इन पुलिसकर्मियों को कार्यालयों से निकाल कर फील्ड में तैनात कर रहे हैं। बीते दो महीने में एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने 30 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को ऑफिस ड्यूटी से हटाकर दूसरे थानों में भेजा है। भोपाल के नजदीकी थानों में ज्यादा पुलिस बल जिले में थानों में असमान बल की स्थिति बनी हुई है। कुछ थानों में जरूरत से ज्यादा बल है, तो कुछ में बल की कमी है। बुधनी, रेंहटी, इछावर, जावर जैसे थानों में पुलिस बल की कमी है, जबकि कोतवाली, महिला थाना, श्यामपुर, बिलकिसगंज, दोराहा, सहित राजधानी भोपाल के नजदीकी थानों में अधिक बल है। भोपाल से कई पुलिसकर्मी अप-डाउन करते हैं। इसलिए वह जिले के अन्य थानों में जाना पसंद नहीं करते। फील्ड पर बल बढ़ाने की कोशिश एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले में एक हजार के करीब पुलिस बल है, जिसमें से फील्ड में करीब 700 पुलिस जवान तैनात हैं। 100 पुलिसकर्मियों को ऑफिस ड्यूटी से मुक्त करके फील्ड कार्य के लिए नियुक्त किया जाएगा। जिले में अभी 16 थाने और 12 चौकियां है, जिनमें बल बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।