Khan Sir BPSC: बीपीएससी प्रदर्शन के बीच खान सर की चर्चा, पुलिस की हिरासत में हैं या आ गए बाहर?
Khan Sir BPSC Discussion about Khan Sir amidst BPSC protest, is he in police custody or has he come out

नई दिल्ली (Khan Sir, BPSC Protest). खान सर बिहार के सबसे चर्चित कोचिंग संचालकों में शामिल हैं. विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी होने पर छात्रों के साथ आवाज उठाने और विरोध प्रदर्शन करने के दौरान खान सर काफी चर्चा में रहे. ऑफलाइन क्लास से ज्यादा वह यूट्यूब पर अपनी ऑनलाइन क्लासेस के लिए मशहूर हैं. कल बीपीएससी परीक्षार्थी नॉर्मलाइजेशन के विरोध में धरने पर बैठे थे (BPSC Normalization News). खान सर भी उनके साथ वहीं थे.
इसी बीच खबर आई थी कि पटना पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार कर लिया (Khan Sir Patna). सोशल मीडिया पर हर जगह सिर्फ उन्हीं की चर्चा हो रही थी. खान सर की कोचिंग खान ग्लोबल स्टडीज के ऑफिशियल अकाउंट पर भी उनके गिरफ्तार होने की जानकारी दी गई थी. इससे स्टूडेंट्स में काफी रोष था. जहां एक तरफ खान सर की टीम उनके अरेस्ट होने का दावा कर रही थी, वहीं पटना पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने या गिरफ्तार करने वाले आरोप को नकार दिया है
BPSC Protest: बीपीएससी विरोध प्रदर्शन के दौरान क्या हुआ?
पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया और न ही हिरासत में लिया गया था. उन्हें बार-बार पुलिस स्टेशन छोड़ने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन वह जाने के लिए तैयार नहीं थे. पुलिस की मानें तो खान सर खुद ही पुलिस स्टेशन आए थे. खान सर उन युवाओं के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे थे, जिन्हें हिरासत में लिया गया था. खान ग्लोबल स्टडीज के ट्वीट को भी पटना पुलिस ने गलत ठहराया है. पुलिस का कहना है कि जब वो गिरफ्तार हैं ही नहीं तो रिहाई कैसी.