कोण्डागांव ने बस्तर ओलंपिक में जीते 37 पदक

Kondagaon won in Bastar Olympics

कोण्डागांव ने बस्तर ओलंपिक में जीते 37 पदक
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोण्डागांव, 17 दिसम्बर। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक का समापन 15 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भव्यता के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल खेल के क्षेत्र में बस्तर के प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का महत्वपूर्ण प्रयास रहा। इस आयोजन में कोण्डागांव जिले के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 37 जीते, जिसमें पदक 9 स्वर्ण, 17 रजत और 11 कांस्य शामिल है । इस प्रतियोगिता में कोण्डागांव से कुल 320 खिलाड़ी और 57 अधिकारी शामिल हुए थे। विजेता खिलाडिय़ों को मिलेगी राशि ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को सरकार द्वारा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। व्यक्तिगत खेलों के प्रथम स्थान हासिल करने वाले विजेता खिलाडिय़ों को 5,000, 3,000 और 2,000 तथा टीम खेलों के लिए 10,000, 6,000 और 4,000 की राशि प्रदान की जाएगी। बस्तर यूथ आइकॉन बने रंजू सोरी कोण्डागांव के तीरंदाज रंजू सोरी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बस्तर यूथ आइकॉन घोषित किया गया। उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विशेष रूप से सम्मानित किया। श्री शाह ने कहा कि रंजू जैसे खिलाड़ी क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनका योगदान छत्तीसगढ़ के खेल जगत को मजबूत करेगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आयोजित इस ओलंपिक का उद्देश्य युवाओं को खेल और सांस्कृतिक मूल्यों से जोडऩा था। श्री साय ने कहा -बस्तर ओलंपिक ने यह साबित कर दिया है कि क्षेत्र के युवाओं में न केवल खेल प्रतिभा की प्रचुरता है, बल्कि उनकी सांस्कृतिक पहचान को भी विश्व स्तर पर ले जाने का सामथ्र्य है।