दिन का तापमान बढ़ने से सर्दी से मिल रही राहत:शाजापुर में हवाओं की गति में आई कमी, मौसम विभाग ने जताई ठंड के पलटवार की संभावना

Relief from cold due to increase in day temperature

दिन का तापमान बढ़ने से सर्दी से मिल रही राहत:शाजापुर में हवाओं की गति में आई कमी, मौसम विभाग ने जताई ठंड के पलटवार की संभावना
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

शाजापुर का तापमान लगातार तीसरे दिन बढ़ा है, जिससे दिन के समय लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है। हालांकि, रात में अब भी लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। पिछले दिनों की तुलना में सर्दी का असर कम हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में ठंड के फिर से बढ़ने की संभावना है। यह जानकारी मौसम विभाग ने दी है। पहाड़ों पर बर्फबारी का असर शाजापुर में भी पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर शाजापुर के मौसम पर भी पड़ा था, जिससे दिनचर्या प्रभावित हुई थी और बाजारों में सन्नाटा देखने को मिला। लेकिन रविवार से तापमान में वृद्धि होने लगी, जिससे मौसम में गर्माहट महसूस हो रही है। दिन के समय सर्दी का असर घटने लगा है, हालांकि रात में अलाव जलाने की जरूरत बनी हुई है। मौसम विभाग ने जताई ठंड के पलटवार की संभावना स्थानीय मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया के अनुसार, मंगलवार को शाजापुर का अधिकतम तापमान बढ़कर 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे ठंड का प्रभाव कम हुआ है। उन्होंने बताया कि यह राहत अस्थायी है। आने वाले दिनों में बादल छा सकते हैं और इसके बाद सर्दी दोबारा जोर पकड़ सकती है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर यहां भी दिखने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ ने यह भी बताया कि नए साल तक मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा। जनवरी के पहले सप्ताह से ठंड फिर से अपना असर दिखा सकती है।