तेंदुआ-भालू की खाल संग दो आरोपी गिरफ्तार

leopard-bear

तेंदुआ-भालू की खाल संग दो आरोपी गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

हाथी दांत की तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार छत्तीसगढ़ संवाददाता रामानुजगंज,29 दिसंंबर।रामानुजगंज वन परिक्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ और भालू की खाल के साथ दो आरोपी और वाड्रफनगर रेंज में हाथी दांत की तस्करी करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच जारी है। फॉरेस्ट रेंज रामानुजगंज अंतर्गत पल्टन घाट के नजदीक तेंदुआ और भालू के खाल की तस्करी के दौरान वाइल्ड लाइफ क्राईम कंट्रोल की उडऩदस्ता टीम के साथ ही रामानुजगंज बलरामपुर और वाड्रफनगर वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी अनिल कुमार निवासी बभनी उत्तरप्रदेश और आरोपी रामबचन निवासी पुरानडीह को तेंदुआ के दो और भालू के एक खाल के साथ रंगेहाथों दबोचा है। आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की 1972 की धारा 2,9,50 और 51 के तहत कार्रवाई किया जा रहा है। इस मामले में वन विभाग के एसडीओ संतोष पांडेय ने बताया कि शनिवार शाम राज्य स्तरीय उडऩदस्ता टीम और वाइल्ड लाइफ क्राईम कंट्रोल टीम के द्वारा सूचना दी गई कि पल्टन घाट में आएं, यहां संदिग्ध अपराधियों को पकड़ा गया है,जिसके बाद तत्काल रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर दो अपराधियों को पकड़ा है। अभी इस मामले की जांच चल रही है। इसमें जो भी अपराधी संलिप्त हैं, उनकी तलाश किया जाएगा। इस कार्रवाई में वाइल्ड लाइफ क्राईम कंट्रोल की उडऩदस्ता टीम,बलरामपुर डीएफओ अशोक तिवारी, एसडीओ संतोष पांडेय,डिप्टी रेंजर विजय सिंह,विजय नाथ तिवारी,दयाशंकर सिंह,शुषना भगत,रामदुलारे यादव,मंगल चंद्र राम,राजनाथ सिंह,खलेश्वर पैकरा, कृष्णा पैकरा,पिंटू मालाकार एवं बसंत प्रसाद रमन सहित वन विभाग के कर्माचरियों का योगदान रहा। इसके अलावा वाड्रफनगर रेंज में भी वाइल्ड लाइफ की उडऩदस्ता टीम ने हाथी दांत की तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर अंतर्गत राज्य स्तरीय टीम के साथ समन्वय कर हाथी के दांत के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में वाइल्ड लाइफ क्राईम कंट्रोल की उडऩदस्ता टीम बलरामपुर डीएफओ अशोक तिवारी एसडीओ अनिल सिंह पैकरा रेंजर डिप्टी रेंजर सहित वन कर्मचारी वन विभाग के कर्माचरियों का योगदान रहा।