मां के साथ विवाद से खिन्न युवक ने रास्ते में जो आया उसे मारा घन
dispute with mother

एक महिला की हत्या 7 घायल छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 8 दिसंबर। राजधानी से लगे कोरासी गांव में नशेड़ी ने अधेड़ महिला की हत्या कर दी । पुलिस ने जान लेने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना शुक्रवार शाम 4बजे कि है। डोगेंद्र पटेल कल शाम नशे में गांव में लोगों को गाली गलौज कर धमकियां देकर हंगामा मचाए हुए था। तभी उसने लोहे का घन किरती साहू पति चोवाराम साहू 55के सिर पर दे मारा। इस पर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। गांव के ही युवक शंकर वर्मा 26 ने शाम खरोरा थाने में धारा 103-1,296,351-2,115-2 रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मां के साथ हुए विवाद झगड़े के बाद इसने ये हमले किए । रास्ते में जो आया उस पर हमला कर घायल करता गया। इसमें 7 लोग घायल हुए। इसे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने लोहे का घन जब्त किया गया । आरोपी डोगेन्द्र उर्फ डब्बू पंचायत भवन के पास पहले मनोज कुमार बंजारे को अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे लोहे के घन से उसके पैर में मारकर चोट पहुंचाया। मोटर सायकल में तोडफ़ोड़ किया। उसके बाद गांव के सोसायटी चौक से बगधरा तालाब के बीच गांव का जो भी व्यक्ति मिला उन्हें घन से मारकर चोट पहुंचाया। इसमें गांव के मिलेन पटेल, रामूलाल वर्मा, चोवाराम साहू, बिरेन्द्र पटेल, श्रीमती सरस्तवी ध्रुव, नीलकंठ साहू, श्रीमती किरती साहू एवं शंकर के पिता फागूराम वर्मा को चोट लगी। सभी आहतों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्रीमती किरती साहू के सिर में गहरी चोट आने व खून निकलने से ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।