मकर संक्रांति : परेश ने पकड़ी परेती, तो अक्षय ने ढीला मांझा, 'भूत बंगला' के सेट पर खूब उड़ाई पतंग

makar sankranti

मकर संक्रांति : परेश ने पकड़ी परेती, तो अक्षय ने ढीला मांझा, 'भूत बंगला' के सेट पर खूब उड़ाई पतंग
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

मुंबई, 14 जनवरी । देश भर में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। त्योहार को लेकर सेलेब्स के बीच भी खासा उत्साह देखने को मिला। अक्षय कुमार और परेश रावल ने फैंस को मकर मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए अपकमिंग फिल्म भूत बंगला के सेट पर खूब पतंग उड़ाई। सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, अपने प्रिय दोस्त परेश रावल के साथ भूत बंगला के सेट पर मकर संक्रांति का जश्न मना रहा हूं! मैं त्योहार पर कामना करता हूं कि आपको खुशी, अच्छी वाइब्स मिले और पतंगों की तरह ऊंची उड़ान भरें। आप सभी को पोंगल, उत्तरायण और बिहू की शुभकामनाएं। शेयर किए गए वीडियो में अक्षय कुमार और परेश रावल छत पर खड़े पतंग उड़ाते नजर आए। परेश रावल के हाथ में परेती है। वहीं, अक्षय पतंग उड़ाते नजर आए। फिल्म मेकर्स ने हाल ही में भूत बंंगला का फर्स्ट लुक आउट किया था, इसमें अक्षय कुमार एक बंगले के पास हाथ में लालटेन लिए नजर आए और उनके पास एक काली बिल्ली खड़ी दिखाई दी। भूत बंगला के लिए अभिनेता ने प्रियदर्शन और परेश रावल के साथ मिलकर काम किया है। उन्होंने साथ में कई ब्लॉकबस्टर और फिल्में दी हैं, जिनमें हेरा फेरी, भूल भुलैया, गरम मसाला जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं। हारर-कॉमेडी फिल्म को एंटरटेनमेंट से भरपूर बताया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जयपुर शहर में चल रही है। भूत बंगला का निर्माण शोभा कपूर और एकता आर कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स कर रहा है। वहीं, सह निर्माता फारा शेख और वेदांत बाली हैं। भूत बंगला की कहानी को आकाश ए कौशिक ने लिखी है और पटकथा रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने लिखी है। संवाद रोहन शंकर के हैं। भूत बंगला 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। -(आईएएनएस)