कल से शुरू होगा चिरोली गांव का मिल्क प्लांट:SDM ने निरीक्षण कर पशु पालकों से बात की, 400 लीटर दूध से होगी शुरुआत
Milk plant of Chiroli village will start from tomorrow

जिले के शाढ़ौरा तहसील क्षेत्र के चिरोली चक्क गांव में साढ़े तीन साल से बंद पड़े बल्क मिल्क कुलर (BMC) को चालू करने की कवायत शुरू की है। यह दुग्ध प्लांट सोमवार के दिन से शुरू किया जाएगा। स्थानीय दूध विक्रेताओं से एसडीएम ने बात की और कुछ लोगों को बीएमसी में दूध देने के लिए तैयार किया है। दरअसल, नाबार्ड ने 100 प्रतिशत सब्सिडी देकर 10 लाख रुपए मंजूर किए थे इसी के साथ डेढ़ लाख रुपए स्थानीय समिति के लोगों ने एकत्रित किए थे और यह बल्क मिल्क कूलर को चिरोली चक्क गांव की समिति के लिए बनवाया गया था। इस प्लांट की क्षमता लगभग 2000 लीटर की है वर्ष 2019 के आखिरी समय शुरू हुआ था लगभग 2 साल तक यह प्लांट चला रहा। परंतु कोरोना महामारी के दौरान किन्हीं कारणों से यह बंद हो गया था। शाढ़ौरा पशु चिकित्सालय के डॉक्टर पवन सिंघल ने इस प्लांट को फिर से चालू करवाने के लिए प्रयास किया। उन्होंने कलेक्टर के समक्ष प्लांट को चालू करने की बात रखी, जिसके बाद कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर एक दिन पहले एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी गांव में पहुंची और वहां उन्होंने प्लांट का निरीक्षण किया। साथ ही उसे चालू करने के लिए समिति के लोगों से चर्चा की। जिसके बाद वहां की जो कमियां हैं उन्हें पूरा करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने दूध विक्रेताओं को भी इसी प्लांट पर दूध देने के लिए बात कर तैयार कर लिया। 2021 में बंद हो गया था प्लांट एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी ने बताया कि 2021 में किन्हीं कारणों से यह प्लांट बंद हो गया था अब उसे चालू किया जा रहा है, जो कमियां हैं उन्हें सही किया जा रहा है। कुछ किसानों से बात की थी वह प्लांट पर दूध देने के लिए तैयार हो गए हैं और लोगों को भी जोड़ा जाएगा। ईसागढ़ के क्षेत्र के लोगों से भी बीएमसी में दूध देने के लिए बात करेंगे।