अलीराजपुर में युवक की सड़क हादसे में मौत:भीलट मेले से लौट रहा था, परिजनों ने डायल 100 समय पर न पहुंचने का लगाया आरोप
अलीराजपुर में युवक की सड़क हादसे में मौत:भीलट मेले से लौट रहा था, परिजनों ने डायल 100 समय पर न पहुंचने का लगाया आरोप
अलीराजपुर जिले के नानपुर में मंगलवार रात भीलट मेले से घर लौट रहे कैलाश (35) पिता ठोकलीया निवासी मोरी फलिया की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि कैलाश मंगलवार शाम को भीलट देव की पूजा कर अपने घर जा रहा था। तभी खंडवा बड़ौदा कुक्षी रोड पर सड़क की साइड पट्टी उतरने से कार का संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटना का शिकार हो गया। उसे घायल अवस्था में नानपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। परिजनों ने आरोप लगाए है कि सूचना देने के बाद भी 108 समय पर नहीं आई। इसलिए घायल को बाइक पर अस्पताल लाया गया। वहीं अस्पताल में कोई जिम्मेदार डॉक्टर उसे देखने नहीं आया। डॉक्टरों की देरी के चलते आखिर पीड़ित ने दम तोड़ दिया। कुछ समय बाद गुस्साई भीड़ ने विवाद भी किया। नानपुर पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। वाहन को नानपुर थाना परिसर में रख कारवाई की गई। सुबह पीएम कर लाश परिजनों को दी गई।
अलीराजपुर जिले के नानपुर में मंगलवार रात भीलट मेले से घर लौट रहे कैलाश (35) पिता ठोकलीया निवासी मोरी फलिया की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि कैलाश मंगलवार शाम को भीलट देव की पूजा कर अपने घर जा रहा था। तभी खंडवा बड़ौदा कुक्षी रोड पर सड़क की साइड पट्टी उतरने से कार का संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटना का शिकार हो गया। उसे घायल अवस्था में नानपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। परिजनों ने आरोप लगाए है कि सूचना देने के बाद भी 108 समय पर नहीं आई। इसलिए घायल को बाइक पर अस्पताल लाया गया। वहीं अस्पताल में कोई जिम्मेदार डॉक्टर उसे देखने नहीं आया। डॉक्टरों की देरी के चलते आखिर पीड़ित ने दम तोड़ दिया। कुछ समय बाद गुस्साई भीड़ ने विवाद भी किया। नानपुर पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। वाहन को नानपुर थाना परिसर में रख कारवाई की गई। सुबह पीएम कर लाश परिजनों को दी गई।