डूबे नाबालिग छात्र की दूसरे दिन मिली लाश
minor student

पवई झरने में दोस्तों संग पिकनिक मनाने आया था छत्तीसगढ़ संवाददाता बलरामपुर, 2 जनवरी। बलरामपुर के पवई वाटरफॉल में नये साल के पहले दिन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा नाबालिग गहरे पानी में डूब गया था। गुरुवार को कड़ी मशक्कत के बाद उसकी लाश को खोज कर पानी से बाहर निकाला गया। बलरामपुर के पवई वाटरफॉल (झरना) में एक जनवरी को दिलीप यादव अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था। नाबालिग छात्र करीब 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। दोस्तों ने तत्काल आसपास मौजूद लोगों और सुरक्षा में तैनात जवानों को सूचना दी। जिसके बाद उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह से एसडीआरएफ और नगर सेना के गोताखोरों और पुलिस की टीम लगातार तलाश करने में जुटी हुई थी जिसके बाद मृतक छात्र की लाश बरामद हुई है। इस मामले में बलरामपुर थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि एक जनवरी को पिकनिक मनाने आया नाबालिग दिलीप यादव झरने के उपर से नीचे गहरे पानी में गिर गया था। आज उसका शव बरामद किया गया है। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।