अंबिकापुर से दुर्ग के लिए प्रस्तावित इंटरसिटी एक्सप्रेस को तत्काल शुरु करने की मांग

Ambikapur to Durg

अंबिकापुर से दुर्ग के लिए प्रस्तावित इंटरसिटी एक्सप्रेस को तत्काल शुरु करने की मांग
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

पूर्व उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर 6 बिंदुओं पर दिए सुझाव छत्तीसगढ़ संवाददाता अम्बिकापुर,2 जनवरी। सरगुजा संभाग में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को 31 दिसंबर को पत्र प्रेषित किया है। छत्तीसगढ़ के उत्तर में स्थित आदिवासी आबादी बाहुल्य सरगुजा संभाग राज्य बनने के 25वें वर्ष में भी रेलवे सुविधा में बेहद पिछड़ा हुआ है। पूर्व उपमुख्यमंत्री का पत्र इस क्षेत्र में नई रेललाईन बिछाने के साथ ही रेलवे के आधारभूत सुविधाओं की स्थापना एवं नये ट्रेन को प्रारंभ किये जाने को लेकर है। पूर्व उपमुख्यमंत्री निरंतर हवाई सेवा एवं ट्रेन सेवा के विस्तार के लिए सक्रिय रहे हैं। अम्बिकापुर में हवाई सेवा के लिये पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात एवं पत्राचार प्रत्यक्ष है, जिसके फलस्वरुप अम्बिकापुर हवाई यात्री उड़ान के नक्शे पर उभरा है। यूपीए शासन के दौरान अम्बिकापुर-जबलपुर ट्रेन की शुरुआत उनके प्रयासों से हुई थी। क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं के विस्तार एवं उन्नति के लिये वे निरंतर सक्रिय रहते हंै। रेलवे मंत्री को प्रेषित उनका यह पत्र इसी दिशा में एक कदम है। रेलमंत्री को प्रेषित पत्र में उन्होंने 6 ऐसे बिंदुओं पर रेलवे सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की है, जिन पर अमल होने से सरगुजा संभाग के निवासियों को प्रशासकीय ,व्यवसायिक, चिकित्सीय, धार्मिक आदि प्रयोजनों के लिये सफर करना आसान हो जायेगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अपने पत्र के माध्यम से अम्बिकापुर में पूर्व से स्वीकृत रेलवे वाशिंग प्लांट को स्थापित करने की मांग की है। वाशिंग प्लांट स्थापित हो जाने से अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनों की रवानगी की जा सकती है। पत्र में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अम्बिकापुर से दुर्ग तक के लिये प्रस्तावित इंटरसिटी एक्सप्रेस को तत्काल प्रारंभ किये जाने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष बीत जाने के बावजूद पूरे सरगुजा संभाग के लिये प्रदेश की राजधानी रायपुर के लिये एक मात्र ट्रेन की व्यवस्था है। इसी प्रकार चिरमिरी से बिलासपुर के मध्य 35 वर्षो से एक साधारण ट्रेन चल रही है। क्षेत्र की आबादी में वृद्धी होने के कारण मौजूदा व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हो रही है। ऐसे में पूर्व में प्रस्तावित अम्बिकापुर-दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस को प्रारंभ करना जनहितकारी होगा। इसके साथ ही उन्होंने अम्बिकापुर से नागपुर के लिये नियमित रूप से द्रुतगामी एक्सप्रेस ट्रेन सुविधाओं को प्रारंभ किये जाने का जिक्र किया है। इस संदर्भ में उन्होंने कुछ वैकल्पिक सुझाव भी दिये हैं। इसके अनुसार मौजूदा अम्बिकापुर-दुर्ग ट्रेन का विस्तार नागपुर तक किये जाने का सुझाव दिया है। एक अतिरिक्त रैक की व्यवस्था कर इसे प्रारंभ किया जा सकता है। उन्होंने सुझाव दिया है कि अम्बिकापुर से जबलपुर चल रही ट्रेन को गोंदिया होते हुए नागपुर तक चलाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होने यह भी सुझाव दिया है कि मौजूदा शहडोल-नागपुर ट्रेन को अम्बिकापुर से प्रारंभ कर नागपुर तक चलाया जा सकता है। महाकुंभ में जाने श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन चलाने की मांग पत्र के मध्यम से पूर्व उपमुख्यमंत्री ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिये सरगुजा संभाग से सप्ताह में 2 दिन ट्रेन चलाने की मांग की है। उन्होंने सुझाव दिया है कि ट्रेन इस प्रकार चलाई जाये कि प्रयागराज के साथ ही साथ वाराणसी, अयोध्या और गोरखपुर तक सफर की सुविधाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध हो। अम्बिकापुर- बरवाडीह एवं रेनुकूट के लिए बजट आबंटित करने की मांग पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने आगामी बजट में वर्षों से ठंडे बस्ते में पड़ी रेल परियोजना अम्बिकापुर- बरवाडीह एवं अम्बिकापुर रेनुकूट के लिये बजट आबंटित करने की मांग की है। रेल मंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि उपरोक्त रेल सुविधाएं क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।