राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह: हेलमेट जागरूकता बाइक रैली
national road

छत्तीसगढ़ संवाददाता सारंगढ़-बिलाईगढ़, 4 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत बिलाईगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस ने हेलमेट जागरूकता बाइक रैली निकाली। बाइक रैली में थाना बिलाईगढ़ पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी यातायात नियमों से संबंधित तख्ती लेकर लोगों को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु प्रेरित करने रवाना हुए। बग्लाभाटा -बस स्टैंड बिलाईगढ़ -गोविंदवन - पवनी बस स्टैंड - तालपारा- खज़री रोड - अटल चौक होकर बिलाईगढ़ बस स्टैंड में रैली का समापन हुआ। इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा आम नागरिकों को वाहन चलाने के दौरान यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।