छत्तीसगढ़ के सिनेमा टॉकीज में लूटपाट : नकाबपोश लुटेरे पुष्पा-2 का सारा कलेक्शन लूटकर फरार.
Robbery in Chhattisgarh Cinema Talkies Masked robbers looted the entire collection of Pushpa-2 and fled

दुर्ग. छत्तीसगढ़ की सभी सिनेमा टॉकीज पुष्पा 2 की वजह से हाउस फुल चल रहे हैं. भीड़ का फायदा उठाकर दो नकाबपोश लुटेरे भिलाई के मुक्ता मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल से पुष्पा 2 फिल्ट की कमाई का सारा पैसा 1 लाख 17 हजार लूटकर फरार हो गए. अपने साथ सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी ले गए. बदमाशों ने गार्ड से मारपीट की और गर्दन पर चाकू अड़ाकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज केस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.