वकील मुकदमा जीतता है या सीखता है, हारता नहीं-साव

The lawyer wins the case or learns

वकील मुकदमा जीतता है या सीखता है, हारता नहीं-साव
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

मुंगेली में अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ संवाददाता मुंगेली, 7 दिसंबर। उप मुख्यमंत्री और विधि एवं विधायी कार्य मंत्री अरुण साव ने मुंगेली में अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार अजगल्ले ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने मुंगेली जिला न्यायालय में ई-लाइब्रेरी की स्थापना की घोषणा की और नस यायालय में सुविधाओं के विस्तार के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। अरुण साव ने कहा कि वकील माज में न्याय और सच्चाई के प्रतीक हैं। उन्होंने वकीलों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, वकील मुकदमा जीतता है या सीखता है, हारता नहीं। पक्षकार को न्याय दिलाने का उनका प्रयास समाज में उनकी प्रतिष्ठा को और बढ़ाता है। उन्होंने अधिवक्ताओं से न्याय प्रक्रिया में समर्पण और ईमानदारी बनाए रखने की अपील की। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके बेहतर कार्यों की आशा जताई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार अजगल्ले ने अधिवक्ताओं को न्यायिक प्रक्रिया में निष्पक्षता बनाए रखने की प्रेरणा दी। जिलाध्यक्ष राजमन सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष आकुम गेंदले और रूखमणी दिव्या, सचिव राजेन्द्र चन्द्रवंशी, संरक्षक विरेन्द्र कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की शपथ ली। कार्यक्रम में कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, पूर्व सांसद लखन लाल साहू और वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश शुक्ला सहित कई विशिष्ट जन मौजूद रहे।