भिंड में ट्रॉला-ऑटो की टक्कर में तीन की मौत:बेटे का इलाज करवारकर पत्नी के साथ ऑटो से गांव लौटते समय हुआ हादसा
Three killed in trolley auto collision in Bhind

भिंंड में ग्वालियर-इटावा नेशनल हाईवे पर सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात गिट्टी से भरे ट्रॉला ने एक ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में पति, पत्नी और दो साल के बेटे की मौत हो गई। पावई क्षेत्र के दीखतन का पुरा में रहने वाले अनिल बघेल (31), पत्नी आरती बघेल (28) अपने दो साल के बेटे गणेश के साथ रात में अपने गांव दीखतन का पुरा लौट रहे थे। अनिल गुजरात में ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। कुछ दिन पहले वे गांव आए थे। बेटे की तबीयत खराब होने पर उसे ऑटो से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे थे। रात करीब 11 बजे, वे ऑटो (जीजे 05सीएक्स 4763) से गांव लौट रहे थे। दबोहा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रॉला (एचआर 38 एसी 0787) ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आईं। आरती और बेटे गणेश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि अनिल को ग्वालियर रेफर किया गया, जहां उन्होंने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। देहात पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। मंगलवार सुबह तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।