गैंती मार करते थे सेंधमारी, 25 चोरियों का खुलासा

used to commit burglary with a pickaxe

गैंती मार करते थे सेंधमारी, 25 चोरियों का खुलासा
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

35 लाख के जेवर, वाहन मोबाइल जब्त, मुंगेली,बिलासपुर के हैं गिरोहबाज छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 5 दिसंबर। पिछले कुछ महीनों के दौरान लगातार हुए लाखों के जेवरात एवं नगदी चोरी करने वाले गैंती गैंग को गिरफ्तार किया है। इनसे 2 दर्जन से अधिक चोरियों का खुलासा हुआ है। शातिर नकबजन सृजन शर्मा उर्फ स्वराज सहित 3 पकड़े गए हैं। इन लोगों ने मुजगहन, विधानसभा, तिल्दा नेवरा एवं मंदिर हसौद में सूने मकानों में 25 चोरियां की थी। ये आरोपियों गिरोह बनाकर चोरियां करते थे। आईजी अमरेश मिश्रा ने कंट्रोल रूम में बताया कि सृजन शर्मा मूलत: बिलासपुर एवं आरोपी उमेश उपाध्याय एवं मोह. सफीक मूलत मुंगेली के निवासी हैं।।सृजन गैंती गैंग का मुख्य आरोपी एवं योजनाकर्ता है। उसके विरूद्ध जिला बिलासपुर में 01 दर्जन से अधिक चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में जेल जा चुका है । सृजन शर्मा महंगे बाइक या शौकीन है जो चोरी से प्राप्त रकम से बार-बार बाइक क्रय-विक्रय करता था। आईजी ने कहा है तीनों चोरी के जेवरातों को अपने परिचित के माल खपाने वाले सहआरोपियों को देते । और वे जेवरात को गलाकर ज्वेलर्स को बेच देते। और जेवरातो को फाईनेंस कम्पनियों में गिरवी रखकर नगदी भी लेते। आईजी ने कहा कि फाईनेंस कम्पनियों को नोटिस देकर की जा रही है। सृजन शर्मा ने जिन व्यक्तियों से बाइक खरीदा बेचा उनकी भी पतासाजी की जा रही है। इसी तरह से आरोपी किराएदारों कि सूचना नहीं देने वाले मकान मालिकों और सुरक्षा इंतजाम की अव्हेलना किये जाने पर संबंधित कॉलानियों सोसायटी को भी जारी की जा रही है नोटिस। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर सोना 316 ग्राम, चांदी 2.900 किलो, 5 मोबाईल फोन, 02 बाइक, लाल गैती, पेचकस एवं अन्य सामान जब्त किए गए हैं। आईजी ने इनकी कुल कीमत ह लगभग 35 लाख रूपये बताया है। इनके विरूद्ध धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई की जाएगी। इन चोरियां का माल खपाने वाले सहआरोपी एवं ज्वेलर्स को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा 111 एवं 317 दर्ज किया गया है। इस गिरोह का मुव्हमेंट दुर्ग, कोरबा, अम्बिकापुर एवं बिलासपुर में रहा है। इन चोरियों को ट्रेस करने 30 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया था। गिरफ्तार चोर सृजन शर्मा (29) पता मकान नंबर 54 हाउसिंग बोर्ड कालोनी सरकंडा खमतराई बिलासपुर, उमेश उपाध्याय(26)कालीमाई वार्ड हर्रीपारा जिला मुंगेली, सफीक मोहम्मद (25)कालीमाई वार्ड हर्रीपारा जिला मुंगेली, माल खपाने वाले सहआरोपी हर्ष कुमार बंजारे (18)विनोबा भावे नगर थाना मुंगेली बिलासपुर, मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी (40)बशीर खान वार्ड पंडरिया रोड मुंगेली बिलासपुर, मेवा लाल कश्यप (43) कपसिया कला थाना कोटा जिला बिलासपुर, हेमंत कश्यप पिता तुलसीराम कश्यप उम्र 33 साल निवासी परसा कांपा थाना तखतपुर, कमलजीत कश्यप(30)निवासी निकारबंद थाना तखतपुर जिला बिलासपुर। माल खरीदने वाले ज्वेलर्स जय कुमार सोनी (42) निवासी महामाई वार्ड सोनारपाड़ा मुंगेली थाना मुंगेली बिलासपुर, राजेश कुमार सोनी(35) निवासी तखतपुर भाटापारा, भूषण कुमार देवांगन (35)डाकेश किराना स्टोर गाजी नगर बिरगांव थाना उरला।