आपकी सोच से जिंदगी बदलती है अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता राकेश चोपड़ा
Your thinking changes life, international motivational speaker Rakesh Chopra

रायपुर महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय गांधी चौक रायपुर में लव यू ज़िन्दगी भाग २ पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय मार्गदर्शक एवं प्रेरक वक्त राकेश चोपड़ा हिस्सा लेने के लिए पहुंचे और छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया वहीं आयोजन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रमोद दुबे सभापति नगर पालिक निगम रायपुर एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अजय तिवारी अध्यक्ष प्रबंध समिति डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी प्राचार्य महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय की विशेष उपस्थिति रही आयोजन में मुख्य वक्ता राकेश चोपड़ा जीवन दर्शन पर बातचीत करते हुए कहा कि व्यक्ति को खुद पर भरोसा रखना सीखना चाहिए तभी सफलता के अंतिम बिंदु तक पहुंचा जा सकता है उन्होंने कहा आप जो सोचते हैं और समझते हैं उसकी झलक आपके चेहरे पर दिखाई पड़ती है उनका यह भी कहना था की जिन महत्वपूर्ण एवं फेमस व्यक्तियों ने सफलता हासिल की है उन्हें संघर्ष से मिली है सचिन तेंदुलकर से लेकर अभिनेता अक्षय कुमार सुनील गावस्कर के सुपुत्रों की जर्नी का उदाहरण पेश किया और यह समझने की कोशिश की कि सफलता बांटने से नहीं मिलती हासिल करने से मिलती है उन्होंने कहा कि आपकी सोच से शब्द तैयार होते हैं और व्यवहार में और आदत में परिलक्षित होते हैं यही वजह है कि आप शब्द के जरिए अपना स्थान बना पाते हैं बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि अनुभव की पाठशाला में पिता होकर दर्द समझने का गुण अपनाना होगा तभी आप नकारात्मक शब्द से सकारात्मक शब्द की तरफ बढ़ सकेंगे इसके अलावा बताया कि व्यक्ति नतीजा को लेकर काफी परेशान रहता है इसीलिए सदैव सोचता रहता है कि लोग क्या कहेंगे उनका कहना था कि इस विचार को त्यागना होगा और खुश होकर काम करने से खुशी मिलेगी सफलता मिलेगी अंत में यह भी कहा की जीवन में सफल होना है तो माता-पिता की योगदान को विशेष स्थान पर रखिए इससे पहले आयोजन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निगम सभापति प्रमोद दुबे ने विचार रखें और कार्यशाला के उद्देश्यों को स्पष्ट किया अपने चुलबुले अंदाज में निगम सभापति ने बच्चों को प्रेरित कर मार्गदर्शन भी किया वहीं आयोजन में प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय तिवारी ने भी उपस्थित जन समूह को आशीर्वचन दिए और संस्था के उद्देश्यों को स्पष्ट किया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने कार्यशाला की व्याख्या की और बताया कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को लेकर है उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रबंधन समिति और उनका स्टाफ निरंतर छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास पर कार्य करता रहा है और आने वाले दिनों भी जर्नी जारी रहेगी आयोजन के दौरान मंच का संचालन महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉक्टर किरण अग्रवाल ने किया और आभार प्रदर्शन हर बार की भांति प्रोफेसर प्रीतम दास ने रखा वहीं आयोजन में एनसीसी की छात्र-छात्राओं को योगदान पर बैच लगाकर सम्मानित किया गया