स्वच्छता के लिए तालाब, बाजार गोद लेंगें एनजीओ, शादियों में बर्तनों का इस्तेमाल भी
pond for sanitation

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 8 दिसंबर। निगम मुख्यालय में स्वच्छता में जनभागीदारी के लिए एनजीओ, रेसीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन, सामाजिक संस्थाओं एवं आमजनों की बैठक हुई। इसमें ग्रीन आर्मी, कुछ फर्ज हमारा भी, एक पहल जैसे 6 एनजीओ, वॉलफोर्ट सिटी वेलफेयर एसोसिएशन, व्हीआईपी सिटी, एएसके पैराडाइज , सूर्या अपार्टमेंट जैसी 17 विभिन्न रेसीडेंस वेलफेयर एसोसियेशन के अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में इसके साथ ही बाल कलाकार आरु साहू (लोक गायिका) सहित सभी जोन कमिश्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक तथा ग्रीन वेस्ट, नालियों की सफाई, आवारा कुत्तों की समस्या, अतिक्रमण पर कार्यवाही, अवैध फ्लेक्स पर कार्यवाही, नालियों को कवर करने के सुझाव के साथ-साथ अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले संस्थाओं को इंसेंटिव दिए जाने की चर्चा, स्कूल, कार्यालय की सफाई तथा उनके आसपास पॉलीथिन पर कार्यवाही की बात भी रखी गई। ग्रीन आर्मी एनजीओ द्वारा सखी सहेली, अपना गार्डन, मोतीबाग उद्यान सहित पांच गार्डन तथा देवपुरी तालाब, शीतला तालाब पुरैना तालाब सहित पांच तालाब, कुछ फर्ज हमारा भी एनजीओ द्वारा भाठागांव बाजार को गोद दिए जाने की मांग की गई। ग्रीन आर्मी ने 15 शाखाओं के लिए प्रत्येक इकाई में एक बाजार गोद दिए जाने की मांग की गई। वे अगले 6 माह के भीतर सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बाजार बनाने जनजागरण लाकर कार्य करेंगे। इसके साथ ही रायपुर शहर में कूड़ा फैलाने वाले, अवैध फ्लेक्स लगाने वालों पर, नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की भी मांग की गई।वहीं व्यापक रूप से आयोजित की जाने वाली भोजन व्यवस्था तथा शादी समारोह एवं सामाजिक कार्यक्रमों में डिस्पोजल का उपयोग नहीं करते हुए स्टील के बर्तनों का उपयोग को बढ़ावा देने सुझाव दिए गए । बैठक में समस्त मैरिज पैलेस संचालक, कैटरिंग, व्यावसायिक तथा सामाजिक संगठनों को एक साथ बुलाकर उन्हें डिस्पोजल से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी दिया जाकर डिस्पोजल का उपयोग बंद करने का भी सुझाव आया ।