इतकल पहुंची कांग्रेस जांच समिति

मारे गए पाँच लोगों के परिजनों से चर्चा सुकमा, 19 सितंबर।सुकमा जिले के कोन्टा थाना क्षेत्र के इतकल गांव में जादू-टोना करने के शक में 5 की हत्याको संज्ञान में लेते हुए प्रदेश कांग्रेस ने जांच समिति गठित की। जांच समिति के संयोजक बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के साथ कोंटा विधायक कवासी लखमा इतकल गाँव पहुँचे, साथ में पूर्व विधायक रेख चंद जैन प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव दुर्गेश राय सुकमा नगर कांग्रेस अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल सुकमा कोंटा के स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मारे गए पाँच लोगों के परिजनों से चर्चा कर मामले की असलियत को जाना। जांच कमेटी में आए लखेश्वर बघेल ने कहा कि सरकार हर मामले में फेल है। जादू टोना के नाम पर हत्या हुई थी तो सरकार जागरूकता क्यों नहीं फैला रही है। कवासी लखमा ने कहा कि विष्णु देव की सरकार और सरकार के गृहमंत्री पूरी तरह से निष्क्रिय है। पूरे राज्य में अराजकता का माहौल सुशासन की बात करती है। नौ महीनों में कई घटनाएं घट चुकी है। जांच दल जांच पूरी कर प्रदेश कार्यालय में अपनी रिपोर्ट सौपेंगी।

इतकल पहुंची कांग्रेस जांच समिति
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
मारे गए पाँच लोगों के परिजनों से चर्चा सुकमा, 19 सितंबर।सुकमा जिले के कोन्टा थाना क्षेत्र के इतकल गांव में जादू-टोना करने के शक में 5 की हत्याको संज्ञान में लेते हुए प्रदेश कांग्रेस ने जांच समिति गठित की। जांच समिति के संयोजक बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के साथ कोंटा विधायक कवासी लखमा इतकल गाँव पहुँचे, साथ में पूर्व विधायक रेख चंद जैन प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव दुर्गेश राय सुकमा नगर कांग्रेस अध्यक्ष माहेश्वरी बघेल सुकमा कोंटा के स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मारे गए पाँच लोगों के परिजनों से चर्चा कर मामले की असलियत को जाना। जांच कमेटी में आए लखेश्वर बघेल ने कहा कि सरकार हर मामले में फेल है। जादू टोना के नाम पर हत्या हुई थी तो सरकार जागरूकता क्यों नहीं फैला रही है। कवासी लखमा ने कहा कि विष्णु देव की सरकार और सरकार के गृहमंत्री पूरी तरह से निष्क्रिय है। पूरे राज्य में अराजकता का माहौल सुशासन की बात करती है। नौ महीनों में कई घटनाएं घट चुकी है। जांच दल जांच पूरी कर प्रदेश कार्यालय में अपनी रिपोर्ट सौपेंगी।