इंदौर में देवोत्थानी एकादशी पर विशेष शृंगार:श्रीराम भक्त हनुमान एवं अनादिकाल तपेश्वर महादेव मंदिर में विशेष आरती और प्रसाद वितरण हुआ
इंदौर में देवोत्थानी एकादशी पर विशेष शृंगार:श्रीराम भक्त हनुमान एवं अनादिकाल तपेश्वर महादेव मंदिर में विशेष आरती और प्रसाद वितरण हुआ
देव प्रबोधिनी एकादशी पर श्रीराम भक्त हनुमान एवं अनादिकाल तपेश्वर महादेव मंदिर, सुभाष चौक, राजबाड़ा पर विशेष शृंगार किया गया। इस अवसर पर दीप जलाए गए और कई तरह के फूलों से मंदिर को सजाया गया। अनादिकाल तपेश्वर महादेव का भी पुष्प शृंगार किया गया। मंदिर में देर रात तक दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। मंदिर के पुजारी पं. जीतू गुरु ने बताया कि इस बीच हनुमानजी, अनादिकाल तपेश्वर महादेव और श्रीरामजी की विशेष आरती भी की गई। भगवान का मिठाई और फलों का महाभोग लगाया गया और आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर में ही हनुमानजी की रंगोली बनाई गई, जिसमें उन्हें प्रभु श्रीराम की भक्ति करते दिखाया गया।
देव प्रबोधिनी एकादशी पर श्रीराम भक्त हनुमान एवं अनादिकाल तपेश्वर महादेव मंदिर, सुभाष चौक, राजबाड़ा पर विशेष शृंगार किया गया। इस अवसर पर दीप जलाए गए और कई तरह के फूलों से मंदिर को सजाया गया। अनादिकाल तपेश्वर महादेव का भी पुष्प शृंगार किया गया। मंदिर में देर रात तक दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। मंदिर के पुजारी पं. जीतू गुरु ने बताया कि इस बीच हनुमानजी, अनादिकाल तपेश्वर महादेव और श्रीरामजी की विशेष आरती भी की गई। भगवान का मिठाई और फलों का महाभोग लगाया गया और आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर में ही हनुमानजी की रंगोली बनाई गई, जिसमें उन्हें प्रभु श्रीराम की भक्ति करते दिखाया गया।