उसूर व नैमेड़ इलाके से 9 नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 9 जून। जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान उसूर व नैमेड़ इलाके से कोबरा, सीआरपीएफ व डीआरजी की कार्रवाई में 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस के मुताबिक उसूर थाना, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अलग-अलग जगहों से 8 मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया है। पकड़े गये नक्सली 25 मई की दरमियानी रात उसूर आवापल्ली के बीच जगह-जगह सडक़ खोदकर मार्ग अवरुद्ध करने व सडक़ किनारे बंद के आव्हान में शामिल थे। सुरक्षाबल के जवानों द्वारा गड्ढे को भरकर आवागमन बहाल कराया। वहीं बीजापुर डीआरजी व नैमेड़ थाना की कार्रवाई में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने व अटैक की घटना में शामिल 1 मिलिशिया सदस्य को कडेर से पकड़ा गया। इसके विरुद्ध नैमेड़ थाना में 1 स्थाई वारंट लंबित हैं। उक्त पकड़े गए सभी नक्सली 10 से 15 साल से सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। पकड़े गए नक्सलियों में सोना कुंजाम निवासी ओड़सापारा टेकमेटला, अंदा कड़ती निवासी ओड़सापारा, मंगू मडक़ाम निवासी ओड़सापारा टेकमेटला, संतोष कड़ती निवासी ओड़सापारा टेकमेटला, सोना मुचाकी निवासी ओड़सापारा टेकमेटला, हड़मा कड़ती निवासी ओड़सापारा टेकमेटला, सुरेश मडक़ाम उर्फ लंबू निवासी सीतापुर नदीपारा, देवेंद्र मुचाकी निवासी सीतापुर नदीपारा व अवलम आयतु निवासी सरपंच पारा कडेर शामिल हैं। नक्सलियों के विरुद्ध उसूर व नैमेड थाना में अलग-अलग कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।

उसूर व नैमेड़ इलाके से 9 नक्सली गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता बीजापुर, 9 जून। जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान उसूर व नैमेड़ इलाके से कोबरा, सीआरपीएफ व डीआरजी की कार्रवाई में 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस के मुताबिक उसूर थाना, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में अलग-अलग जगहों से 8 मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया है। पकड़े गये नक्सली 25 मई की दरमियानी रात उसूर आवापल्ली के बीच जगह-जगह सडक़ खोदकर मार्ग अवरुद्ध करने व सडक़ किनारे बंद के आव्हान में शामिल थे। सुरक्षाबल के जवानों द्वारा गड्ढे को भरकर आवागमन बहाल कराया। वहीं बीजापुर डीआरजी व नैमेड़ थाना की कार्रवाई में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने व अटैक की घटना में शामिल 1 मिलिशिया सदस्य को कडेर से पकड़ा गया। इसके विरुद्ध नैमेड़ थाना में 1 स्थाई वारंट लंबित हैं। उक्त पकड़े गए सभी नक्सली 10 से 15 साल से सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। पकड़े गए नक्सलियों में सोना कुंजाम निवासी ओड़सापारा टेकमेटला, अंदा कड़ती निवासी ओड़सापारा, मंगू मडक़ाम निवासी ओड़सापारा टेकमेटला, संतोष कड़ती निवासी ओड़सापारा टेकमेटला, सोना मुचाकी निवासी ओड़सापारा टेकमेटला, हड़मा कड़ती निवासी ओड़सापारा टेकमेटला, सुरेश मडक़ाम उर्फ लंबू निवासी सीतापुर नदीपारा, देवेंद्र मुचाकी निवासी सीतापुर नदीपारा व अवलम आयतु निवासी सरपंच पारा कडेर शामिल हैं। नक्सलियों के विरुद्ध उसूर व नैमेड थाना में अलग-अलग कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।