एक हार्डकोर सहित 4 नक्सलियों का समर्पण

छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 27 जून। आज नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में पुलिस अफसरों के समक्ष एक हार्डकोर सहित 4 नक्सलियों नेआत्मसमर्पण किया। प्रतिबंधित नक्सल संगठन में सक्रिय नक्सली नुप्पो सोमड़ा सिंगाराम आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष), इड्डो लक्खा (सिंगाराम आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) दोनों निवासी रासातोंग थाना गोलापल्ली जिला सुकमा, सोयम लच्छा (बुर्कलंका आरपीसी मिलिशिया सदस्य)एवं कुंजाम लच्छा (बुर्कलंका आरपीसी मिलिशिया सदस्य) दोनों निवासी बुर्कलंका पटेलपारा थाना किस्टाराम जिला सुकमा के द्वारा 27 जून को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में दिनेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 212 वाहिनी सीआरपीएफ एवं मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला बल सुकमा एवं 212 वाहिनी सीआरपीएफ की टीम का विशेष प्रयास रहा है। सभी आत्मसमर्पित नक्सली नक्सल संगठन में जुडक़र विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गो में स्पाईक लगाना, मुख्य मार्गों को खोद कर अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध में नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना आदि घटनाओं में शामिल रहे है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें दी जाएगी। 5 लाख के ईनामी नक्सली का समर्पण पीएलजीए बटालियन कंपनी नंबर 02 में सक्रिय एक हार्डकोर ईनामी नक्सली ने बुधवार को आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सली हेमला बुधरा कन्नेमरका सुकमा पर छग शासन द्वारा 5 लाख रूपये का ईनाम घोषित है । आत्मसमर्पित नक्सली प्रतिबंधित संगठन में 14-15 वर्षो से सक्रिय रहा है।आत्मसमर्पित माओवादी थाना किस्टाराम क्षेत्र का निवासी है। उसको आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल टीम का विशेष प्रयास रहा।

एक हार्डकोर सहित 4 नक्सलियों का समर्पण
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता सुकमा, 27 जून। आज नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में पुलिस अफसरों के समक्ष एक हार्डकोर सहित 4 नक्सलियों नेआत्मसमर्पण किया। प्रतिबंधित नक्सल संगठन में सक्रिय नक्सली नुप्पो सोमड़ा सिंगाराम आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष), इड्डो लक्खा (सिंगाराम आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) दोनों निवासी रासातोंग थाना गोलापल्ली जिला सुकमा, सोयम लच्छा (बुर्कलंका आरपीसी मिलिशिया सदस्य)एवं कुंजाम लच्छा (बुर्कलंका आरपीसी मिलिशिया सदस्य) दोनों निवासी बुर्कलंका पटेलपारा थाना किस्टाराम जिला सुकमा के द्वारा 27 जून को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में दिनेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 212 वाहिनी सीआरपीएफ एवं मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला बल सुकमा एवं 212 वाहिनी सीआरपीएफ की टीम का विशेष प्रयास रहा है। सभी आत्मसमर्पित नक्सली नक्सल संगठन में जुडक़र विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गो में स्पाईक लगाना, मुख्य मार्गों को खोद कर अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध में नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना आदि घटनाओं में शामिल रहे है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें दी जाएगी। 5 लाख के ईनामी नक्सली का समर्पण पीएलजीए बटालियन कंपनी नंबर 02 में सक्रिय एक हार्डकोर ईनामी नक्सली ने बुधवार को आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सली हेमला बुधरा कन्नेमरका सुकमा पर छग शासन द्वारा 5 लाख रूपये का ईनाम घोषित है । आत्मसमर्पित नक्सली प्रतिबंधित संगठन में 14-15 वर्षो से सक्रिय रहा है।आत्मसमर्पित माओवादी थाना किस्टाराम क्षेत्र का निवासी है। उसको आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल टीम का विशेष प्रयास रहा।