गोपनीय सैनिक की हत्या, फरार नक्सली 3 साल बाद गिरफ्तार

अन्य साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 21 सितंबर। बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम पखनार चौकी क्षेत्र में एक गोपनीय सैनिक की हत्या के मामले में लगातार 3 साल से फरार चल रहे नक्सली को आखिरकार बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नक्सल आरोपी सुखराम मडक़ामी उर्फ हड़मा, उर्फ गोरगा उर्फ मनकू मडक़ामी निवासी ग्राम नड़ेनार ड़ोगरीपारा दंतेवाड़ा गोपनीय सैनिक की हत्या के बाद पिछले 3 वर्षों से फरार था। उसे मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर ग्राम तोयनार मुंदेनार तिराहा के पास जाकर घेराबंदी कर पकड़ कर हिरासत में लिया गया। नक्सल आरोपी सुखराम मडक़ामी ने बताया कि 22 जून 2021 को ग्राम पखनार के साप्ताहिक बाजार में ड्युटी कर रहे गोपनीय सैनिक बुधराम कवासी ग्राम कापानार पर अपने अन्य नक्सली साथियों मड्डा मडकामी मुंदेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा, जयसिंह उर्फ जीबो मडकामी नडेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा, गुड्डी पोडियामीमुंदेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा तथा लखमा मुंदेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा, हिड़मे, भीमा व अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर अपने हाथ में रखे चाकू व टंगिया से प्राण घातक हमला कर दिए। एम्बुलेंस 108 से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र दरभा लेकर गये, जहां बुधराम कवासी की मृत्यु हो गई थी। आरोपी नक्सली सुखराम मडक़ामी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

गोपनीय सैनिक की हत्या, फरार नक्सली 3 साल बाद गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
अन्य साथी पहले ही पकड़े जा चुके हैं छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 21 सितंबर। बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम पखनार चौकी क्षेत्र में एक गोपनीय सैनिक की हत्या के मामले में लगातार 3 साल से फरार चल रहे नक्सली को आखिरकार बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नक्सल आरोपी सुखराम मडक़ामी उर्फ हड़मा, उर्फ गोरगा उर्फ मनकू मडक़ामी निवासी ग्राम नड़ेनार ड़ोगरीपारा दंतेवाड़ा गोपनीय सैनिक की हत्या के बाद पिछले 3 वर्षों से फरार था। उसे मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर ग्राम तोयनार मुंदेनार तिराहा के पास जाकर घेराबंदी कर पकड़ कर हिरासत में लिया गया। नक्सल आरोपी सुखराम मडक़ामी ने बताया कि 22 जून 2021 को ग्राम पखनार के साप्ताहिक बाजार में ड्युटी कर रहे गोपनीय सैनिक बुधराम कवासी ग्राम कापानार पर अपने अन्य नक्सली साथियों मड्डा मडकामी मुंदेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा, जयसिंह उर्फ जीबो मडकामी नडेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा, गुड्डी पोडियामीमुंदेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा तथा लखमा मुंदेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा, हिड़मे, भीमा व अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर अपने हाथ में रखे चाकू व टंगिया से प्राण घातक हमला कर दिए। एम्बुलेंस 108 से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र दरभा लेकर गये, जहां बुधराम कवासी की मृत्यु हो गई थी। आरोपी नक्सली सुखराम मडक़ामी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।