ट्रेलर ने बाईक सवार दो युवकों को कुचला, आरोपी चालक फरार

उत्तेजित भीड़ का चक्काजाम, 5 किमी तक गाडिय़ों की कतारें छत्तीसगढ़ संवाददाता रायगढ़, 13 फरवरी। रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों की ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच में चक्काजाम शुरू कर दिया। जिससे एनएच 49 में दोनों तरफ करीब 5 किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया। पुलिस की समझाईश और मुआवजा राशि मिलने के बाद ही ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। उक्त मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक जुटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भाठनपाली और नेतनागर गाँव के बीच एनएच-49 पर बुधवार सुबह 3 बजे के आसपास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दो युवकों प्रेम बसौड उर्फ हितेश और निर्मल उर्फ निखिल साव को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। कीर्तन देखने गए थे दोनों युवक बताया जा रहा है कि दोनों युवक नेतनागर गांव से ही किसी से मोटर सायकल लेकर पास के ही गांव में आयोजित कीर्तन देखने गए थे, इस दौरान वहां से वापसी के समय रात 12 बजे के आसपास प्रेम ने अपने पिता से फोन में बात भी की थी। ग्रामीणों ने किया चक्काजाम इस घटना के बाद बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतको के परिजनों को मुआवजा राशि दिए जाने के साथ साथ आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया और देखते ही देखते एनएच 49 में दोनों तरफ तकरीबन 5 किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया। मुआवजे के बाद जाम समाप्त चक्काजाम की जानकारी मिलते ही जूटमिल पुलिस तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए तात्कालिक सहायता राशि देने के बाद ही ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया, तब जाकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और फिर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।

ट्रेलर ने बाईक सवार दो युवकों को कुचला, आरोपी चालक फरार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
उत्तेजित भीड़ का चक्काजाम, 5 किमी तक गाडिय़ों की कतारें छत्तीसगढ़ संवाददाता रायगढ़, 13 फरवरी। रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों की ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच में चक्काजाम शुरू कर दिया। जिससे एनएच 49 में दोनों तरफ करीब 5 किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया। पुलिस की समझाईश और मुआवजा राशि मिलने के बाद ही ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया। उक्त मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक जुटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भाठनपाली और नेतनागर गाँव के बीच एनएच-49 पर बुधवार सुबह 3 बजे के आसपास तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार दो युवकों प्रेम बसौड उर्फ हितेश और निर्मल उर्फ निखिल साव को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। कीर्तन देखने गए थे दोनों युवक बताया जा रहा है कि दोनों युवक नेतनागर गांव से ही किसी से मोटर सायकल लेकर पास के ही गांव में आयोजित कीर्तन देखने गए थे, इस दौरान वहां से वापसी के समय रात 12 बजे के आसपास प्रेम ने अपने पिता से फोन में बात भी की थी। ग्रामीणों ने किया चक्काजाम इस घटना के बाद बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतको के परिजनों को मुआवजा राशि दिए जाने के साथ साथ आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया और देखते ही देखते एनएच 49 में दोनों तरफ तकरीबन 5 किलोमीटर तक लम्बा जाम लग गया। मुआवजे के बाद जाम समाप्त चक्काजाम की जानकारी मिलते ही जूटमिल पुलिस तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाते हुए तात्कालिक सहायता राशि देने के बाद ही ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया, तब जाकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और फिर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका।