छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर। दीपावली पर्व में लक्ष्मी पूजा करने के बाद व्यापारी के रखे 75 हजार रुपए की चोरी के मामले में बाघनदी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। लक्ष्मी पूजा में रखे नगदी राशि को अज्ञात चोरों ने देर रात सेंधमारी कर पार कर दिया। सुबह दुकान खुलने पर मामले सामने आया।
मिली जानकारी के मुताबिक बाघनदी के रहने वाले सुनील ठलाल का गांव में किराना का व्यवसाय है। लक्ष्मी पूजा के दिन माता के सामने लाल कपड़ा बिछाकर दुकान की बिक्री रकम व अन्य दिनों की रकम 75 हजार रुपए को पूजा के समय रखा था। रात को दुकान बंद करने के बाद व्यापारी के माता-पिता पुराने मकान में और व्यापारी अपने परिवार के साथ बगल के कमरे में सोने चला गया। दूसरे दिन शुक्रवार सुबह लगभग 6.45 बजे व्यापारी की माता उठकर दुकान के सामने साफ-सफाई करने पहुंची तो उन्होंने व्यापारी को बताया कि दुकान में लगे शटर का ताला टूटा हुआ है।
व्यापारी ने अपने पिता को घटना के संबंध में जानकारी दी। तीनों दुकान के अंदर जाकर देखे तो अंदर गल्ला के पास लाल कपड़ा उपर रखे नगदी रकम करीबन 75 हजार रुपए नहीं था। दुकान का सामान चेक करने पर नगदी के अलावा कोई सामान गायब नहीं था, जो अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में दुकान के शटर का ताला तोडक़र गल्ले में रखे नगदी रकम को चोरी कर ले गया। बाघनदी पुलिस मामले की शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 नवंबर। दीपावली पर्व में लक्ष्मी पूजा करने के बाद व्यापारी के रखे 75 हजार रुपए की चोरी के मामले में बाघनदी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। लक्ष्मी पूजा में रखे नगदी राशि को अज्ञात चोरों ने देर रात सेंधमारी कर पार कर दिया। सुबह दुकान खुलने पर मामले सामने आया।
मिली जानकारी के मुताबिक बाघनदी के रहने वाले सुनील ठलाल का गांव में किराना का व्यवसाय है। लक्ष्मी पूजा के दिन माता के सामने लाल कपड़ा बिछाकर दुकान की बिक्री रकम व अन्य दिनों की रकम 75 हजार रुपए को पूजा के समय रखा था। रात को दुकान बंद करने के बाद व्यापारी के माता-पिता पुराने मकान में और व्यापारी अपने परिवार के साथ बगल के कमरे में सोने चला गया। दूसरे दिन शुक्रवार सुबह लगभग 6.45 बजे व्यापारी की माता उठकर दुकान के सामने साफ-सफाई करने पहुंची तो उन्होंने व्यापारी को बताया कि दुकान में लगे शटर का ताला टूटा हुआ है।
व्यापारी ने अपने पिता को घटना के संबंध में जानकारी दी। तीनों दुकान के अंदर जाकर देखे तो अंदर गल्ला के पास लाल कपड़ा उपर रखे नगदी रकम करीबन 75 हजार रुपए नहीं था। दुकान का सामान चेक करने पर नगदी के अलावा कोई सामान गायब नहीं था, जो अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में दुकान के शटर का ताला तोडक़र गल्ले में रखे नगदी रकम को चोरी कर ले गया। बाघनदी पुलिस मामले की शिकायत के बाद मामले को जांच में लिया है।