फुटबॉल स्पर्धा: नवाडीह की टीम 3 शून्य से जीती

छत्तीसगढ़ संवाददाता बलरामपुर, 29 अक्टूबर। फुटबॉल स्पर्धा नवाडीह की टीम ने 3 शून्य से जीता। अन्य महिला फ़ुटबॉल प्रतियोगिता में शंकरगढ़ की महिला टीम पेनल्टी शूट के ज़रिये जीत हासिल की। स्व. विश्वनाथ गिरि बाबा फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन धनगांव जय माँ काली स्टेडियम में किया गया था, जहां फ़ाइनल मैच 28 अक्टूबर को धनगाँव और नवाडीह के मध्य खेला गया जिसमें नवाडीह 3 शून्य से जीत हासिल किया। एक अन्य महिला फ़ुटबॉल प्रतियोगिता झारखंड के मदगडी और छत्तीसगढ़ के शंकरगढ़ में मध्य खेला गया जिसमें शंकरगढ़ की महिला टीम पेनल्टी शूट के ज़रिये जीत हासिल की । मुख्य अतिथि के रूप में कन्हैयालाल विशिष्ट अतिथि के रूप में सुमंत सिकदर, अजीत सिंह, दीनानाथ यादव, भानु प्रकाश दीक्षित, समीर,पवन पांडे, सत्यनारायण रजक, के के तिवारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अलविस केरकेट्टा,दिवाकर मुखर्जी, मंगल विश्वास,शंकर मुखर्जी, शंकर सरकार, दीपंकर मुखर्जी,तारक बनर्जी, अनुज, आकाश,तापस राय, अभय ,आयुष,अंशु ,आदित्य आदि ग्रामवासियों का योगदान रहा।

फुटबॉल स्पर्धा: नवाडीह की टीम 3 शून्य से जीती
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता बलरामपुर, 29 अक्टूबर। फुटबॉल स्पर्धा नवाडीह की टीम ने 3 शून्य से जीता। अन्य महिला फ़ुटबॉल प्रतियोगिता में शंकरगढ़ की महिला टीम पेनल्टी शूट के ज़रिये जीत हासिल की। स्व. विश्वनाथ गिरि बाबा फ़ुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन धनगांव जय माँ काली स्टेडियम में किया गया था, जहां फ़ाइनल मैच 28 अक्टूबर को धनगाँव और नवाडीह के मध्य खेला गया जिसमें नवाडीह 3 शून्य से जीत हासिल किया। एक अन्य महिला फ़ुटबॉल प्रतियोगिता झारखंड के मदगडी और छत्तीसगढ़ के शंकरगढ़ में मध्य खेला गया जिसमें शंकरगढ़ की महिला टीम पेनल्टी शूट के ज़रिये जीत हासिल की । मुख्य अतिथि के रूप में कन्हैयालाल विशिष्ट अतिथि के रूप में सुमंत सिकदर, अजीत सिंह, दीनानाथ यादव, भानु प्रकाश दीक्षित, समीर,पवन पांडे, सत्यनारायण रजक, के के तिवारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अलविस केरकेट्टा,दिवाकर मुखर्जी, मंगल विश्वास,शंकर मुखर्जी, शंकर सरकार, दीपंकर मुखर्जी,तारक बनर्जी, अनुज, आकाश,तापस राय, अभय ,आयुष,अंशु ,आदित्य आदि ग्रामवासियों का योगदान रहा।