मेकाहारा के एक्सरे रूम से मंगल सूत्र की चोरी

छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 26 फरवरी। मेकाहारा में चोरों की सक्रियता का मामला सामने आया है। अस्पताल के एक्सरे रूम से चोर महिला का मंगल सूत्र चोरी कर गए। वहीं मोबाइल दुकान से एसेसरीज चुरा लिए। न्यू लक्ष्मी नगर निवासी शिशुपाल बघेल (38) अपनी महिला परिजन का बीते 15 फरवरी को एक्सरे कराया था। मशीन ऑपरेटर और अटेंडर के कहने पर उसने महिला के गले ले मंगल सूत्र उतरवा कर वहीं पास के टेबल पर रखा था। जो एक्सरे के बाद नहीं मिला। शिशुपाल ने कल मौदहापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। हार की कीमत 50 हजार बताई गई है। इस घटना ने अस्पताल में चोर असामाजिक तत्वों की सक्रियता की पोल खोल दी है। अस्पताल की सुरक्षा सम्हाल रहे सुरक्षा कर्मी मरीजों के परिजनों की तो चेकिंग पूछताछ करते हैं, उन्हे मुलाकाती समय के अलावा भीतर जाने नहीं देते लेकिन ऐसे चिन्हित चेहरों की आवाजाही को नहीं रोकते। उधर टिंबर मार्केट इलाके में एक मोबाइल शाप,अजन्य मोबाइल का ताला तोडक़र चोर 12 हजार के एसेसरीज चोरी कर लिए गए । यह चोरी 19-20 की रात हुई। 20 की सुबह जब संचालक सुनील सतलानी दुकान खोलने पहुंचा तो ताला टूटा था। सुनील ने कल रात गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। चोर 18नग पीड फोन, 9 नैक बैंड स्पीकर और गल्ले में रखे 1500 रूपए ले गए। कुरूद धरसींवा निवासी जितेंद्र साहू की बाइक पैशन प्रो सीजी 04- एलपी 8774 पटेवा स्कूल के पास से चोरी कर ली गई ।

मेकाहारा के एक्सरे रूम  से मंगल सूत्र की चोरी
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता रायपुर, 26 फरवरी। मेकाहारा में चोरों की सक्रियता का मामला सामने आया है। अस्पताल के एक्सरे रूम से चोर महिला का मंगल सूत्र चोरी कर गए। वहीं मोबाइल दुकान से एसेसरीज चुरा लिए। न्यू लक्ष्मी नगर निवासी शिशुपाल बघेल (38) अपनी महिला परिजन का बीते 15 फरवरी को एक्सरे कराया था। मशीन ऑपरेटर और अटेंडर के कहने पर उसने महिला के गले ले मंगल सूत्र उतरवा कर वहीं पास के टेबल पर रखा था। जो एक्सरे के बाद नहीं मिला। शिशुपाल ने कल मौदहापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। हार की कीमत 50 हजार बताई गई है। इस घटना ने अस्पताल में चोर असामाजिक तत्वों की सक्रियता की पोल खोल दी है। अस्पताल की सुरक्षा सम्हाल रहे सुरक्षा कर्मी मरीजों के परिजनों की तो चेकिंग पूछताछ करते हैं, उन्हे मुलाकाती समय के अलावा भीतर जाने नहीं देते लेकिन ऐसे चिन्हित चेहरों की आवाजाही को नहीं रोकते। उधर टिंबर मार्केट इलाके में एक मोबाइल शाप,अजन्य मोबाइल का ताला तोडक़र चोर 12 हजार के एसेसरीज चोरी कर लिए गए । यह चोरी 19-20 की रात हुई। 20 की सुबह जब संचालक सुनील सतलानी दुकान खोलने पहुंचा तो ताला टूटा था। सुनील ने कल रात गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। चोर 18नग पीड फोन, 9 नैक बैंड स्पीकर और गल्ले में रखे 1500 रूपए ले गए। कुरूद धरसींवा निवासी जितेंद्र साहू की बाइक पैशन प्रो सीजी 04- एलपी 8774 पटेवा स्कूल के पास से चोरी कर ली गई ।