शराब पीने को नहीं थे पैसे तो चुरा ली दुपहिया, 2 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 16 मई।शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले दो युवक शराब पीने के आदी थे। शराब पीने के लिए पैसे नहीं होने पर खपरा भट्टी के पास खड़ी दुपहिया को चुरा कर अपने घर ले गए। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास रखे दुपहिया को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सौरभ जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 मई के 11 बजे सांईनाथ कमर्शियल खपराभ_ी कपड़ा गोदाम की रखवाली करने वाला स्टाफ जितेन्द्र सिंह सफेद रंग की स्कूटी को रोज की तरह गोदाम के बाहर हैण्डल लॉक कर खड़ा किया था, सुबह उठकर देखा तो वाहन कीमत 1 लाख 20 हजार रूपये को चोर चोरी कर ले गया। पुलिस ने दो संदेही बुधराम भतरा व डिगेश्वर उर्फ सोनू देवदास को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताये कि शराब पीने के आदी हैं, पैसा नहीं होने के कारण 15 मई की रात्रि में दोनों चोरी करने के लिये निकले थे, तभी खपरा भ_ी सांईनाथ कमर्शियल गोदाम के सामने एक सफेद रंग की दुपहिया वाहन खड़ा मिला, जिसका हैण्डल लॉक तोडक़र दोनों चोरी कर ले गये। वाहन को सोनू के घर में छुपाकर रखने की बात भी बताई, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बाइक को बरामद कर जब्त किया।

शराब पीने को नहीं थे पैसे तो चुरा ली दुपहिया,  2 गिरफ्तार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
छत्तीसगढ़ संवाददाता जगदलपुर, 16 मई।शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले दो युवक शराब पीने के आदी थे। शराब पीने के लिए पैसे नहीं होने पर खपरा भट्टी के पास खड़ी दुपहिया को चुरा कर अपने घर ले गए। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास रखे दुपहिया को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सौरभ जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 मई के 11 बजे सांईनाथ कमर्शियल खपराभ_ी कपड़ा गोदाम की रखवाली करने वाला स्टाफ जितेन्द्र सिंह सफेद रंग की स्कूटी को रोज की तरह गोदाम के बाहर हैण्डल लॉक कर खड़ा किया था, सुबह उठकर देखा तो वाहन कीमत 1 लाख 20 हजार रूपये को चोर चोरी कर ले गया। पुलिस ने दो संदेही बुधराम भतरा व डिगेश्वर उर्फ सोनू देवदास को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताये कि शराब पीने के आदी हैं, पैसा नहीं होने के कारण 15 मई की रात्रि में दोनों चोरी करने के लिये निकले थे, तभी खपरा भ_ी सांईनाथ कमर्शियल गोदाम के सामने एक सफेद रंग की दुपहिया वाहन खड़ा मिला, जिसका हैण्डल लॉक तोडक़र दोनों चोरी कर ले गये। वाहन को सोनू के घर में छुपाकर रखने की बात भी बताई, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बाइक को बरामद कर जब्त किया।