उपचुनाव रिजल्ट के दूसरे दिन बाजार बंद:उपद्रव के डर से लिया निर्णय, टीआई बोले- गब्बर नहीं रहा, तो गब्बर के आदमी कहां से होंगे

श्योपुर जिले के विजयपुर उपचुनाव के नतीजों में भाजपा के रामनिवास रावत को कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 7 हजार से ज्यादा वोट से हरा दिया। नतीजे आने के दूसरे दिन विजयपुर के सुनवई रोड इलाके का बाजार बंद हो गया। ऐसा नहीं है कि बाजार बंद कराने के लिए कोई आया हो या किसी ने कहा हो। असल में दुकानदारों ने उपद्रव की आशंका के डर से खुद ही बाजार बंद कर लिया। नतीजे वाले दिन भी शनिवार दोपहर करीब 2 बजे से बाजार बंद है रहा। वैसे तो सुनवई रोड इलाके में रोजाना दुकान सुबह 8:00 बजे खुल जाती हैं, लेकिन शनिवार दोपहर से लेकर रविवार सुबह 10 तकबजे तक दुकान नहीं खोली गईं। बताया गया कि विजयपुर विधानसभा सीट पर जब-जब चुनाव होते हैं, तब नतीजा चाहे किसी के भी पक्ष में आए, कुछ असामाजिक तत्व उत्पात मचाने पहुंच जाते हैं। पथराव, मारपीट और तोड़फोड़ जैसी घटनाएं होती हैं। इसे देखते हुए दुकानदारों ने पहले से ही दुकान बंद करने का निर्णय लिया। इस बारे में दुकानदार विवेक जाटव का कहना है कि दूसरे लोग ने दुकान बंद की थी, इसलिए उन्होंने भी दुकान बंद की है। विजयपुर थाना टीआई पप्पू सिंह यादव का कहना है कि परिणाम के बाद दुकान बंद हुई है, तो लोग सेलिब्रेशन करने चले गए होंगे। ऐसे में लोग सेलिब्रेशन के मूड में आ जाते हैं। कोई बात नहीं है क्योंकि, जब गब्बर ही नहीं रहा तो गब्बर के आदमी कहां रहेंगे।

उपचुनाव रिजल्ट के दूसरे दिन बाजार बंद:उपद्रव के डर से लिया निर्णय, टीआई बोले- गब्बर नहीं रहा, तो गब्बर के आदमी कहां से होंगे
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
श्योपुर जिले के विजयपुर उपचुनाव के नतीजों में भाजपा के रामनिवास रावत को कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 7 हजार से ज्यादा वोट से हरा दिया। नतीजे आने के दूसरे दिन विजयपुर के सुनवई रोड इलाके का बाजार बंद हो गया। ऐसा नहीं है कि बाजार बंद कराने के लिए कोई आया हो या किसी ने कहा हो। असल में दुकानदारों ने उपद्रव की आशंका के डर से खुद ही बाजार बंद कर लिया। नतीजे वाले दिन भी शनिवार दोपहर करीब 2 बजे से बाजार बंद है रहा। वैसे तो सुनवई रोड इलाके में रोजाना दुकान सुबह 8:00 बजे खुल जाती हैं, लेकिन शनिवार दोपहर से लेकर रविवार सुबह 10 तकबजे तक दुकान नहीं खोली गईं। बताया गया कि विजयपुर विधानसभा सीट पर जब-जब चुनाव होते हैं, तब नतीजा चाहे किसी के भी पक्ष में आए, कुछ असामाजिक तत्व उत्पात मचाने पहुंच जाते हैं। पथराव, मारपीट और तोड़फोड़ जैसी घटनाएं होती हैं। इसे देखते हुए दुकानदारों ने पहले से ही दुकान बंद करने का निर्णय लिया। इस बारे में दुकानदार विवेक जाटव का कहना है कि दूसरे लोग ने दुकान बंद की थी, इसलिए उन्होंने भी दुकान बंद की है। विजयपुर थाना टीआई पप्पू सिंह यादव का कहना है कि परिणाम के बाद दुकान बंद हुई है, तो लोग सेलिब्रेशन करने चले गए होंगे। ऐसे में लोग सेलिब्रेशन के मूड में आ जाते हैं। कोई बात नहीं है क्योंकि, जब गब्बर ही नहीं रहा तो गब्बर के आदमी कहां रहेंगे।