केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में राज्यस्तरीय शास्त्रीय स्पर्धा का समापन:शुभम,अखिल, नितेश, जितेश,अंजलि, अमरकोश, आराधना ,दीपेश मेवा प्रसाद, शिवांश, सुधाकर और अभिषेक ने जीते पुरस्कार

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय शास्त्रीय स्पर्धाओं का समापन समारोह संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 130 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं के विजेताओं में व्याकरण शलाका में शुभम मैथानी, भारतीय गणित शलाका में अखिल त्रिपाठी, काव्य शलाका में नितेश तिवारी, और मीमांसा शलाका में जितेश शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। काव्य कंठपाठ में कु. अंजलि, अमरकोश कंठपाठ में कु. आराधना शर्मा, और अष्टाध्यायी कंठपाठ में दीपेश दुबे विजयी रहे। धातु रूप कंठपाठ में मेवा प्रसाद तिवारी, भगवद्गीता पाठ में शिवांश गोस्वामी, सुभाषित कंठपाठ में सुधाकर, और रामायण कंठपाठ में अभिषेक कुमार तिवारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय थे और कार्यक्रम का संचालन प्रताप ने किया। समापन समारोह में प्रो. विष्णु पदम महापात्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि प्रो. हरीप्रसाद दीक्षित विशेष अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. रमाकांत पांडेय ने की। डॉ. किरण आर्य सारस्वत अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में राज्यस्तरीय शास्त्रीय स्पर्धा का समापन:शुभम,अखिल, नितेश, जितेश,अंजलि, अमरकोश, आराधना ,दीपेश मेवा प्रसाद, शिवांश, सुधाकर और अभिषेक ने जीते पुरस्कार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय शास्त्रीय स्पर्धाओं का समापन समारोह संपन्न हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 130 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं के विजेताओं में व्याकरण शलाका में शुभम मैथानी, भारतीय गणित शलाका में अखिल त्रिपाठी, काव्य शलाका में नितेश तिवारी, और मीमांसा शलाका में जितेश शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। काव्य कंठपाठ में कु. अंजलि, अमरकोश कंठपाठ में कु. आराधना शर्मा, और अष्टाध्यायी कंठपाठ में दीपेश दुबे विजयी रहे। धातु रूप कंठपाठ में मेवा प्रसाद तिवारी, भगवद्गीता पाठ में शिवांश गोस्वामी, सुभाषित कंठपाठ में सुधाकर, और रामायण कंठपाठ में अभिषेक कुमार तिवारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय थे और कार्यक्रम का संचालन प्रताप ने किया। समापन समारोह में प्रो. विष्णु पदम महापात्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि प्रो. हरीप्रसाद दीक्षित विशेष अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. रमाकांत पांडेय ने की। डॉ. किरण आर्य सारस्वत अतिथि के रूप में मौजूद रहे।