जेके सीमेंट प्लांट हादसे में तीन अधिकारी गिरफ्तार:प्रोजेक्ट हेड, सिविल इंजीनियर और सेफ्टी इंचार्ज को भेजा जेल

पन्ना स्थित जेके सीमेंट प्लांट की निर्माणाधीन दूसरी यूनिट में 30 दिसंबर को हुए हादसे में चार मजदूरों की मौत और 15 अन्य घायल हो गए थे। जांच के बाद पुलिस ने मुंबई की ठेका कंपनी स्वास्तिक के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारियों में प्रोजेक्ट हेड सोनू कुमार पांडेय (ओडिशा), सिविल इंजीनियर ललित कुमार सिंह (बिहार), और सेफ्टी इंचार्ज शिवम कुमार पांडेय (बिहार) शामिल हैं। इन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। हादसे की जांच और लापरवाही का खुलासा जांच में सामने आया है कि निर्माणाधीन यूनिट की स्लैब डालते समय भार के आकलन में गंभीर लापरवाही बरती गई। सागर कमिश्नर और डीआईजी के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम में अपर कलेक्टर पन्ना, एडिशनल एसपी पन्ना, मुख्य अभियंता PWD सागर, औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा इंदौर के प्रभारी संचालक सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। 145 मीटर ऊंची बिल्डिंग की सातवीं मंजिल तक जांच टीम अभी नहीं पहुंच पाई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और आगे और भी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। अब जानिए पूरा मामला 30 दिसंबर की सुबह 9:30 बजे निर्माणाधीन बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से मलबा गिरने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छत पर ढलाई का काम चल रहा था। अचानक शटरिंग गिरने लगी, जिससे छत पर काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। प्लांट की दूसरी यूनिट के निर्माण के दौरान सुबह करीब 10 बजे छत की स्लैब का बड़ा हिस्सा शटरिंग सहित टूटकर गिर गया। राहत और बचाव कार्य के लिए पन्ना समेत कटनी, दमोह और छतरपुर से एसडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे से घायलों और मृतकों को निकाला गया। मृतकों और घायलों की पहचान इस हादसे में मारे गए मजदूरों में अंसार आलम (34 वर्ष), मसूद (36 वर्ष), मुश्फिक (पूर्णिया, बिहार), और रोहित खरे (32 वर्ष, सिमरिया, पन्ना) शामिल हैं। घायलों में मिट्ठू साहू, शाहनवाज खान, बद्दू नामदेव, मोहम्मद तौकीर, शाह आलम, कंछेदी कुशवाहा, साहिल रजा, इंद्रपाल सिंह, नुरसद आलम, शेख सकूर, तहमीद मोहम्मद, और प्रेमचंद्र राजभर शामिल हैं। प्लांट में पहले भी हो चुके हैं हादसे जेके सीमेंट प्लांट की पहली यूनिट 2022 के अंत में शुरू हुई थी। इसके बाद से फैक्ट्री के अंदर कई हादसे हो चुके हैं।

जेके सीमेंट प्लांट हादसे में तीन अधिकारी गिरफ्तार:प्रोजेक्ट हेड, सिविल इंजीनियर और सेफ्टी इंचार्ज को भेजा जेल
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
पन्ना स्थित जेके सीमेंट प्लांट की निर्माणाधीन दूसरी यूनिट में 30 दिसंबर को हुए हादसे में चार मजदूरों की मौत और 15 अन्य घायल हो गए थे। जांच के बाद पुलिस ने मुंबई की ठेका कंपनी स्वास्तिक के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारियों में प्रोजेक्ट हेड सोनू कुमार पांडेय (ओडिशा), सिविल इंजीनियर ललित कुमार सिंह (बिहार), और सेफ्टी इंचार्ज शिवम कुमार पांडेय (बिहार) शामिल हैं। इन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। हादसे की जांच और लापरवाही का खुलासा जांच में सामने आया है कि निर्माणाधीन यूनिट की स्लैब डालते समय भार के आकलन में गंभीर लापरवाही बरती गई। सागर कमिश्नर और डीआईजी के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम में अपर कलेक्टर पन्ना, एडिशनल एसपी पन्ना, मुख्य अभियंता PWD सागर, औद्योगिक स्वास्थ्य और सुरक्षा इंदौर के प्रभारी संचालक सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। 145 मीटर ऊंची बिल्डिंग की सातवीं मंजिल तक जांच टीम अभी नहीं पहुंच पाई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और आगे और भी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। अब जानिए पूरा मामला 30 दिसंबर की सुबह 9:30 बजे निर्माणाधीन बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से मलबा गिरने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छत पर ढलाई का काम चल रहा था। अचानक शटरिंग गिरने लगी, जिससे छत पर काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। प्लांट की दूसरी यूनिट के निर्माण के दौरान सुबह करीब 10 बजे छत की स्लैब का बड़ा हिस्सा शटरिंग सहित टूटकर गिर गया। राहत और बचाव कार्य के लिए पन्ना समेत कटनी, दमोह और छतरपुर से एसडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मलबे से घायलों और मृतकों को निकाला गया। मृतकों और घायलों की पहचान इस हादसे में मारे गए मजदूरों में अंसार आलम (34 वर्ष), मसूद (36 वर्ष), मुश्फिक (पूर्णिया, बिहार), और रोहित खरे (32 वर्ष, सिमरिया, पन्ना) शामिल हैं। घायलों में मिट्ठू साहू, शाहनवाज खान, बद्दू नामदेव, मोहम्मद तौकीर, शाह आलम, कंछेदी कुशवाहा, साहिल रजा, इंद्रपाल सिंह, नुरसद आलम, शेख सकूर, तहमीद मोहम्मद, और प्रेमचंद्र राजभर शामिल हैं। प्लांट में पहले भी हो चुके हैं हादसे जेके सीमेंट प्लांट की पहली यूनिट 2022 के अंत में शुरू हुई थी। इसके बाद से फैक्ट्री के अंदर कई हादसे हो चुके हैं।