बजरंगदल और पुलिस ने पकड़ा भैंसों से भरा ट्रक:41 मवेशियों को गौशाला पहुंचाया गया, दो आरोपी गिरफ्तार
बजरंगदल और पुलिस ने पकड़ा भैंसों से भरा ट्रक:41 मवेशियों को गौशाला पहुंचाया गया, दो आरोपी गिरफ्तार
शहर के बहादुरपुर कस्बे के पास सोमवार की रात पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भैंसों से भरे एक ट्रक पकड़ा। ट्रक से 41 भैंसें बरामद हुई। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह ट्रक सिरोंज से उत्तरप्रदेश के ललितपुर जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर के भैंसों को गिलारोपा की गौशाला में उतरवा दिया। दो आरोपियों पर मामला दर्ज पुलिस ने मुरैना के 30 वर्षीय सानू पिता सलीम खान और सिरोंज के 28 वर्षीय नदीम पिता शमीम कुरैशी को गिरफ्तार किया है। दोनों के ऊपर पशु क्रूरता अधिनियम, मध्य प्रदेश कृषक पशु परिक्षण अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि नदीम इन भैंसों को अलग-अलग स्थानों से खरीदकर बूचड़खाने ले जा रहा था। देर रात पकड़े गए इस ट्रक के आने की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पहले से ही लग गई थी। जिसके कारण वह पहले से ही तैयार थे। उन्होंने ट्रक को रोककर पड़ा इसके बाद मौके पर पुलिस को बुला लिया।
शहर के बहादुरपुर कस्बे के पास सोमवार की रात पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भैंसों से भरे एक ट्रक पकड़ा। ट्रक से 41 भैंसें बरामद हुई। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह ट्रक सिरोंज से उत्तरप्रदेश के ललितपुर जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर के भैंसों को गिलारोपा की गौशाला में उतरवा दिया। दो आरोपियों पर मामला दर्ज पुलिस ने मुरैना के 30 वर्षीय सानू पिता सलीम खान और सिरोंज के 28 वर्षीय नदीम पिता शमीम कुरैशी को गिरफ्तार किया है। दोनों के ऊपर पशु क्रूरता अधिनियम, मध्य प्रदेश कृषक पशु परिक्षण अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि नदीम इन भैंसों को अलग-अलग स्थानों से खरीदकर बूचड़खाने ले जा रहा था। देर रात पकड़े गए इस ट्रक के आने की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पहले से ही लग गई थी। जिसके कारण वह पहले से ही तैयार थे। उन्होंने ट्रक को रोककर पड़ा इसके बाद मौके पर पुलिस को बुला लिया।