भोपाल में खून से लथ-पथ मिली लाश की हुई शिनाख्त:संदिग्ध हालात में हुई थी मौत, एक दिन पहले लापता हुए थे अधेड़
भोपाल में खून से लथ-पथ मिली लाश की हुई शिनाख्त:संदिग्ध हालात में हुई थी मौत, एक दिन पहले लापता हुए थे अधेड़
भोपाल के कोलार स्थित गोलजोड़ पर सोमवार रात पुलिस को खून से लथ-पथ लाश मिली। शिनाख्त के बाद बुधवार को बॉडी का पीएम कराया गया। मौत के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मौत को संदिग्ध हालात में होना मानकर चल रही है। हालांकि पुलिस की शुरूआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि शव मिलने से कुछ देर पहले व्यक्ति को बाइक पर अन्य युवक के साथ देखा गया था। यह युवक कौन है और कहां है इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। एएसआई दिग्विजय वैष्णव ने बताया कि लालू बारिया (50) कजलीखेड़ा कोलार का रहने वाला था। वह विंध्याचल भवन में गार्डन मैंटेनेंस का काम देखता था। सोमवार सुबह रोज की तरह ड्यूटी पर जाने का बोलकर घर से निकले थे। इसके बाद रात तक घर नहीं लौटे, परिजन उन्हें रिश्तेदार और परिचितों के घर तलाश करते रहे। मंगलवार सुबह परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत की। तब उन्हें बताया की हमीदिया में एक बॉडी पहुंची है। बॉडी खून से लथ पथ हालत में गोल जोड़ पर मिली थी। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। बुधवार सुबह शव का पीएम हमीदिया अस्पताल में कराया गया। इसके बाद बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी। साथी बाइक सहित लापता पुलिस की शुरूआती जांच में मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। एएसआई द्वारा तजदीक करने पर घटना स्थल के आस पास के लोगों ने बताया कि लालू खून से लथ पथ हालत में था। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को भी देखा गया था। दोनों बाइक से थे, घटना के बाद से ही बाइक सवार का सुराग नहीं मिला है। वह कौन था और कहां गया पुलिस इसकी जांच कर रही है। बेटा बोला मुर्चुरी में मिली लाश, जान कैसे गई पता नहीं मृतक के बेटे दीनू बारिया ने बताया कि पिता सोमवार को घर से रोज की तरह नौकरी पर निकले थे। देर रात तक नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की। सुबह तक तलाशते रहे, कोई जानकारी नहीं मिली। मंगलवार को थाने पहुंचे तो वहां जानकारी मिली कि गोल जोड़ पर अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। शिनाख्ती के लिए मर्चुरी भेजा गया, यहां जो लाश दिखाई, मैंने देखते ही शिनाख्त की। पुलिस ने हमें बताया कि उनका शव गोलजोड़ पर खून से सनी हालत में मिला। उनकी जान कैसे गई, इस बात का जवाब नहीं दिया गया है। वहीं पुलिस मामले में एक्सीडेंट के एंगल पर भी जांच कर रही है।
भोपाल के कोलार स्थित गोलजोड़ पर सोमवार रात पुलिस को खून से लथ-पथ लाश मिली। शिनाख्त के बाद बुधवार को बॉडी का पीएम कराया गया। मौत के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मौत को संदिग्ध हालात में होना मानकर चल रही है। हालांकि पुलिस की शुरूआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि शव मिलने से कुछ देर पहले व्यक्ति को बाइक पर अन्य युवक के साथ देखा गया था। यह युवक कौन है और कहां है इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। एएसआई दिग्विजय वैष्णव ने बताया कि लालू बारिया (50) कजलीखेड़ा कोलार का रहने वाला था। वह विंध्याचल भवन में गार्डन मैंटेनेंस का काम देखता था। सोमवार सुबह रोज की तरह ड्यूटी पर जाने का बोलकर घर से निकले थे। इसके बाद रात तक घर नहीं लौटे, परिजन उन्हें रिश्तेदार और परिचितों के घर तलाश करते रहे। मंगलवार सुबह परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत की। तब उन्हें बताया की हमीदिया में एक बॉडी पहुंची है। बॉडी खून से लथ पथ हालत में गोल जोड़ पर मिली थी। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। बुधवार सुबह शव का पीएम हमीदिया अस्पताल में कराया गया। इसके बाद बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी। साथी बाइक सहित लापता पुलिस की शुरूआती जांच में मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। एएसआई द्वारा तजदीक करने पर घटना स्थल के आस पास के लोगों ने बताया कि लालू खून से लथ पथ हालत में था। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति को भी देखा गया था। दोनों बाइक से थे, घटना के बाद से ही बाइक सवार का सुराग नहीं मिला है। वह कौन था और कहां गया पुलिस इसकी जांच कर रही है। बेटा बोला मुर्चुरी में मिली लाश, जान कैसे गई पता नहीं मृतक के बेटे दीनू बारिया ने बताया कि पिता सोमवार को घर से रोज की तरह नौकरी पर निकले थे। देर रात तक नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की। सुबह तक तलाशते रहे, कोई जानकारी नहीं मिली। मंगलवार को थाने पहुंचे तो वहां जानकारी मिली कि गोल जोड़ पर अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। शिनाख्ती के लिए मर्चुरी भेजा गया, यहां जो लाश दिखाई, मैंने देखते ही शिनाख्त की। पुलिस ने हमें बताया कि उनका शव गोलजोड़ पर खून से सनी हालत में मिला। उनकी जान कैसे गई, इस बात का जवाब नहीं दिया गया है। वहीं पुलिस मामले में एक्सीडेंट के एंगल पर भी जांच कर रही है।