उमरिया में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत:नाव में खेल रहे थे दोनों बच्चे, पलटने से हादसे की आशंका
Umaria

उमरिया के इंदवार थाना क्षेत्र में बाणसागर डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के बाद इंदवार पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। शनिवार को इंदवार थाना के बाढ़ सागर के जल भराव वाले इलाके में मझोखर गांव के दो बच्चे साक्षी (4), आनंद (6) शौच के लिए गए थे। शौच के बाद किनारे में नाव पलटी पड़ी हुई थी। दोनों ही बच्चे खेलते-खेलते नाव में चले गए। इसके बाद नाव से फिसल कर पानी में चले गए। जिसमें दोनों बच्चों की मौत गई। पुलिस ने दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इंदवार थाना प्रभारी एस एन प्रजापति ने बताया कि पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। जांच की जा रही है। ये जगह बाणसागर के जल भराव वाले क्षेत्र है।