लादूनाथ आश्रम इंदौर में चातुर्मास समापन पर महोत्सव:अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति हुई, शाम को अन्नकूट महोत्सव
लादूनाथ आश्रम इंदौर में चातुर्मास समापन पर महोत्सव:अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति हुई, शाम को अन्नकूट महोत्सव
माली मोहल्ला, एमओजी लाइंस स्थित तपोनिष्ठ संत लादूनाथ महाराज गुरु आश्रम पर 25वें चातुर्मास समापन के उपलक्ष्य में अन्नकूट महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन बुधवार से महंत रामकिशन महाराज के सानिध्य में अखंड रामायण पाठ के साथ शुरू हुआ। आश्रम और चल रहे अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति गुरुवार को सुबह 9 बजे हुई। माली मोहल्ला स्थित संत श्री लादूनाथ महाराज गुरू आश्रम न्यास समिति की मेजबानी में महाप्रचंड हनुमान मंदिर पर गुरुवार को बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर सांय 5 बजे से अन्नकूट महोत्सव में महाप्रसादी का क्रम शुरू हो जाएगा, जो देर रात तक जारी रहेगा। आश्रम के पुजारी योगेश सुईवाल एवं सचिन सुईवाल द्वारा विशेष श्रृंगार किया गया । भक्त मंडल के विजय अग्रवाल, रोहित सियोटा, रामचंद्र मंडावरा, बाबूलाल जैन घनश्याम गुप्ता, रामलाल सबरवाल, सत्यनारायण जाजड़ा ने बताया कि आश्रम पर चातुर्मास समापन का यह 25वां अनुष्ठान अन्नकूट महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें मालवा, निमाड़ और मेवाड़ अंचल के प्रमुख संत, महंत भी शामिल होंगे।
माली मोहल्ला, एमओजी लाइंस स्थित तपोनिष्ठ संत लादूनाथ महाराज गुरु आश्रम पर 25वें चातुर्मास समापन के उपलक्ष्य में अन्नकूट महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन बुधवार से महंत रामकिशन महाराज के सानिध्य में अखंड रामायण पाठ के साथ शुरू हुआ। आश्रम और चल रहे अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति गुरुवार को सुबह 9 बजे हुई। माली मोहल्ला स्थित संत श्री लादूनाथ महाराज गुरू आश्रम न्यास समिति की मेजबानी में महाप्रचंड हनुमान मंदिर पर गुरुवार को बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर सांय 5 बजे से अन्नकूट महोत्सव में महाप्रसादी का क्रम शुरू हो जाएगा, जो देर रात तक जारी रहेगा। आश्रम के पुजारी योगेश सुईवाल एवं सचिन सुईवाल द्वारा विशेष श्रृंगार किया गया । भक्त मंडल के विजय अग्रवाल, रोहित सियोटा, रामचंद्र मंडावरा, बाबूलाल जैन घनश्याम गुप्ता, रामलाल सबरवाल, सत्यनारायण जाजड़ा ने बताया कि आश्रम पर चातुर्मास समापन का यह 25वां अनुष्ठान अन्नकूट महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें मालवा, निमाड़ और मेवाड़ अंचल के प्रमुख संत, महंत भी शामिल होंगे।