लायंस क्लब भोपाल के संचालक मंडल की बैठक संपन्न:आगामी सेवा गतिविधियों, दीपावली मिलन सह पिकनिक सहित कई प्रस्तावों पर बनी सहमति

भोपाल में लायंस क्लब भोपाल न्यू लेक सिटी के संचालक मंडल की द्वितीय बैठक "संबंध" 27 अक्टूबर( रविवार) को एमपी नगर स्थित निजी होटल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए लायंस क्लब के अध्यक्ष, एमजेएफ लायन आबिद बेग ने बताया कि इस बैठक में क्लब की आगामी सेवा गतिविधियों, जोन चेयर पर्सन की प्रस्तावित आधिकारिक यात्रा, दीपावली मिलन सह पिकनिक के आयोजन और बकाया शुल्क के भुगतान पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से सहमति बनी। बैठक में क्लब के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें लायन सुदीप जायसवाल, लायन ज्ञानदेव मिश्रा, लायन एल एन शर्मा, एमजेएफ लायन महेंद्र मिश्रा, लायन सतीश मिश्रा, लायन आलोक नाथ, लायन पी के दुग्गल, लायन हेमंत गोर, और लायन डॉ. के के शर्मा शामिल थे।

लायंस क्लब भोपाल के संचालक मंडल की बैठक संपन्न:आगामी सेवा गतिविधियों, दीपावली मिलन सह पिकनिक सहित कई प्रस्तावों पर बनी सहमति
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
भोपाल में लायंस क्लब भोपाल न्यू लेक सिटी के संचालक मंडल की द्वितीय बैठक "संबंध" 27 अक्टूबर( रविवार) को एमपी नगर स्थित निजी होटल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए लायंस क्लब के अध्यक्ष, एमजेएफ लायन आबिद बेग ने बताया कि इस बैठक में क्लब की आगामी सेवा गतिविधियों, जोन चेयर पर्सन की प्रस्तावित आधिकारिक यात्रा, दीपावली मिलन सह पिकनिक के आयोजन और बकाया शुल्क के भुगतान पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी प्रस्तावों पर सर्वसम्मति से सहमति बनी। बैठक में क्लब के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें लायन सुदीप जायसवाल, लायन ज्ञानदेव मिश्रा, लायन एल एन शर्मा, एमजेएफ लायन महेंद्र मिश्रा, लायन सतीश मिश्रा, लायन आलोक नाथ, लायन पी के दुग्गल, लायन हेमंत गोर, और लायन डॉ. के के शर्मा शामिल थे।