4 साल के बच्चे से मोबाइल छीन कर भागा:पिता ने पकड़ा तो हसिया उठाकर सीने में मार दिया; दोस्तों ने कराया अस्पताल में भर्ती

अशोकनगर के हिरियन काॅलोनी में एक 28 साल के युवक पर उसी के जान-पहचान के व्यक्ति ने हंसिया से हमला कर दिया। हमले से उसके सीने में घाव हो गया। जो युवक घायल हुआ है उसके 4 साल के बेटा से हमलावर मोबाइल छीनकर भाग रहा था इतने में पिता ने देख लिया तो वह हमला करके भाग गया। हंसिया लगने से महावीर पुत्र गजराज सिंह रजक उम्र 28 वर्ष घायल हुआ है। घायल युवक ने बताया कि कुछ वर्षों पहले वह राजश्री होटल के पास रहता था वहीं पर कल्लू परिहार नाम का व्यक्ति भी रहता था। फिलहाल कल्लू तुलसी सरोवर काॅलोनी में रहता है। मंगलवार की शाम को कल्लू परिहार उसके मोहल्ले में आया और महावीर के घर के बाहर खड़े उसके चार साल के बेटे से मोबाइल छीन कर जाने लगा। इतने में महावीर ने उसे देख लिया और उसे पकड़ लिया, उसके बाद कल्लू ने छूटकर महावीर के ही घर में घुसकर हसिया उठा लिया और उसके सीने में मारकर भाग गया। घटना के बाद घायल के दोस्त उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर उपचार हेतु भर्ती किया है।

4 साल के बच्चे से मोबाइल छीन कर भागा:पिता ने पकड़ा तो हसिया उठाकर सीने में मार दिया; दोस्तों ने कराया अस्पताल में भर्ती
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
अशोकनगर के हिरियन काॅलोनी में एक 28 साल के युवक पर उसी के जान-पहचान के व्यक्ति ने हंसिया से हमला कर दिया। हमले से उसके सीने में घाव हो गया। जो युवक घायल हुआ है उसके 4 साल के बेटा से हमलावर मोबाइल छीनकर भाग रहा था इतने में पिता ने देख लिया तो वह हमला करके भाग गया। हंसिया लगने से महावीर पुत्र गजराज सिंह रजक उम्र 28 वर्ष घायल हुआ है। घायल युवक ने बताया कि कुछ वर्षों पहले वह राजश्री होटल के पास रहता था वहीं पर कल्लू परिहार नाम का व्यक्ति भी रहता था। फिलहाल कल्लू तुलसी सरोवर काॅलोनी में रहता है। मंगलवार की शाम को कल्लू परिहार उसके मोहल्ले में आया और महावीर के घर के बाहर खड़े उसके चार साल के बेटे से मोबाइल छीन कर जाने लगा। इतने में महावीर ने उसे देख लिया और उसे पकड़ लिया, उसके बाद कल्लू ने छूटकर महावीर के ही घर में घुसकर हसिया उठा लिया और उसके सीने में मारकर भाग गया। घटना के बाद घायल के दोस्त उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर उपचार हेतु भर्ती किया है।