अंग्रेजी शराब संग आरोपी गिरफ्तार
Accused arrested with English liquor

छत्तीसगढ़ संवाददाता कोंडागांव, 15 दिसंबर।कोण्डागांव जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 बक्सा अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पूरी कार्रवाई सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर की है। जानकारी के अनुसार, भिलाई से जगदलपुर की ओर जा रही सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 10 एफए 5919 में भारी मात्रा में शराब लाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान, रायपुर की ओर से आती संदिग्ध कार को रोका गया। तलाशी लेने पर कार से 25 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई। शराब की कुल मात्रा 222.12 लीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 29 हजार 950 बताई गई है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए है, और आरोपी के पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान कामेश साहू (23) सुपेला भिलाई, जिला दुर्ग के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि यह शराब बिक्री के उद्देश्य से भिलाई से जगदलपुर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।