गुजरी बाजार में टूटे दो अनाज दुकानो के ताले:हजारों रुपए नगद और सामान चोरी कर ले गए चोर, पुलिस की गश्त पर खड़े हो रहे सवाल

Locks of two grain shops broken in Gujri Bazaar

गुजरी बाजार में टूटे दो अनाज दुकानो के ताले:हजारों रुपए नगद और सामान चोरी कर ले गए चोर, पुलिस की गश्त पर खड़े हो रहे सवाल
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

बालाघाट। नगरीय क्षेत्र के व्यस्ततम गुजरी बाजार में नेमा अनाज भंडार और गुरूनानक अनाज भंडार में दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर दुकानों से नगद रुपए सहित अनाज और डीवीआर चोरी कर ले गए है। सोमवार को घटना की जानकारी सुबह 9 बजे दुकान खोलने पहुंचे नेमा अनाज भंडार के संचालक सतीश नेमा को मिली। जिसकी दुकान के एक शटर का ताला टूटा था। इसी दुकान से लगी, गुरूनानक अनाज भंडार दुकान का भी ताला टूटा पाया गया। जिसके बाद सतीश नेमा ने गुरूनानक अनाज भंडार के संचालक विजय विधानी को इसकी जानकारी दी। जिसके उपरांत दुकान संचालकों ने, दुकान में चोरी की जानकारी, पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना का अमला, घटनास्थल पहुंचा और दुकानों का निरीक्षण किया। दरअसल, चोरो ने चोरी की घटना सीसीटीव्ही कैमरे मे रिकॉर्ड ना हो, इसके चलते सतीश नेमा के नेमा अनाज भंडार में लगे सीसीटीव्ही कैमरे के डीव्हीआर को भी चुरा ले गए है। नेमा अनाज भंडार के संचालक सतीश नेमा ने बताया कि उनकी दुकान से गल्ले में रखे 30 हजार रुपए नगद, चार-पांच हजार रुपए की चिल्लर और डीव्हीआर चुरा ले गए है। उन्होंने बताया कि रात 09 बजे वह दुकान बंद कर चले गए थे। सुबह 9 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि उनकी दुकान और उनसे लगी गुरूनानक अनाज भंडार के शटर का ताला टूटा है। बताया जाता है कि अज्ञात चोर, गुरूनानक अनाज भंडार से भी हजारों रूपए की चिल्लर और किराना सामानो की चोरी कर ले गए है। नगर के व्यस्ततम गुजरी बाजार में चोरी की इस घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल खड़े कर दिए है। हालांकि कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीव्ही को देखा जा रहा है। देखिए दुकानों में हुई चोरी के फोटो...