ग्वालियर किले पर युवकों के दो गुटों में मारपीट:एक दूसरे को लात-घूंसे और बेल्ट से पीटा, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Fighting between two groups of youth at Gwalior Fort

ग्वालियर किले पर युवकों के दो गुटों में मारपीट:एक दूसरे को लात-घूंसे और बेल्ट से पीटा, पुलिस ने किया मामला दर्ज
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

ग्वालियर में दो गुटों के बीच मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें युवक एक दूसरे को लात-घूंसा और बेल्ट से बेरहमी से मारते दिख रहे हैं। यह घटना ग्वालियर किले पर 1 जनवरी को हुई, लेकिन वीडियो शुक्रवार सुबह सामने आया। किले पर तैनात पुलिसकर्मियों को जैसे ही मारपीट की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों गुटों के युवकों को पकड़कर थाने ले आए। पुलिस पूछताछ में युवकों ने बताया कि किसी बात को लेकर उनका विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों गुटों के युवकों ने किले पर ही एक-दूसरे को पीटना शुरू कर दिया था। इस दौरान किला घूमने आए अन्य सैलानियों ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि युवकों के दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि उन्होंने एक-दूसरे से मारपीट शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी युवकों को थाने लाया। कुछ युवकों को चोट आई थीं, जिनका मेडिकल कराया गया। शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज किया गया है।