फसल चक्र परिवर्तन के लिए ऋण लेने सोसाइटी पहुंच रहे किसान

Change

फसल चक्र परिवर्तन के लिए ऋण लेने सोसाइटी पहुंच रहे किसान
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

छत्तीसगढ़ संवाददाता कुरुद, 20 अक्टूबर। पारम्परिक धान की खेती करने वाले किसानों की वैचारिक स्थिति में परिवर्तन लाकर उन्हें फसल चक्र परिवर्तित कर रबी सीजन में दलहन तिलहन की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने फसल ऋण प्रदाय किया जा रहा है। जिसके तहत कुरुद सोसायटी में दो दिवसीय ऋण शिविर का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि धमतरी जिले में गिरते भू-जल स्तर के मद्देनजर धान की जगह दलहन, तिलहन, फल-फूल एवं सब्जी फसलों का उत्पादन करने की अपील कलेक्टर नम्रता गाँधी ने किसानों से की है। इसे लागू करने उन्होंने जनप्रतिनिधियों, किसानों और नागरिकों से फसल चक्र परिवर्तन की योजना को सफल बनाने का आग्रह किया है। इसके अलावा 19-20 अक्टूबर को सभी सोसाइटियों में रबी ऋण शिविर का आयोजन किया गया। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर शाखा कुरुद अंतर्गत चर्रा, कातलबोड, भाठागांव, बगौद, कुरुद, सिवनीकला, कुहकुहा,गाडाडीह, मंदरौद सोसाइटी में शनिवार को सैकड़ों किसानों ने 11 लाख रुपये से अधिक का ऋण आवेदन दिया है। शाखा प्रबंधक टीके बैस ने बताया कि रविवार को भी किसान ऋण लेने के लिए केन्द्रों में पहुँच रहे हैं। हितग्राहियों की संख्या एवं ऋण राशि की जानकारी शाम को मिल सकती है। कुरुद समिति प्रबंधक श्री बांसकार, ऑपरेटर रमाकांत सेन ने कहा कि शिविर के दूसरे दिन भी विरेन्द्र, अनुप, चुरामण, शावेत्री साहू, झामीन, सोना बाई आदि किसानों ने गेहूं, चना, अरहर एवं सब्जी फसल के लिए ऋण की मांग की है। इसके अलावा क्षेत्र की अन्य समितियों में भी फसल चक्र परिवर्तन करने के इच्छुक किसान ऋण की मांग और कृषि अधिकारियों से मार्गदर्शन ले रहे हैं।