पौधरोपण कर पोती कोयना का मनाया जन्मदिन

धरती को स्वर्ग बनाने का एक ही तरीका है वृक्षारोपण -पूर्व जनपद अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संवाददाता दुर्ग, 25 अक्टूबर। 10 अक्टूबर को पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहनलाल हरमुख ने अपनी नातिन कुमारी कोयना हरमुख का पांचवा जन्मदिन बड़ी धूमधाम से पौधरोपण कर मनाया। इस अवसर पर कुमारी कोयना व परिजनों द्वारा गृहग्राम थनौद में लगभग 60 से अधिक पौधे रोपे गए। जिसमें आम के पेड़ रोप गए। साथ ही निजी तालाब के पार पीपल,बरगद व बेल का पेड़ रोपा गया। इस दौरान मोहन लाल हरमुख ने अपने इस क्रिया विधि से बताया स्वस्थ पर्यावरण के लिए पौधरोपण उतना ही आवश्यक है जितना कि जीवन के लिए ऑक्सीजन। इसलिए सभी को पौधरोपण करने का संदेश दिया और कहा धरती को स्वर्ग बनाने का एक ही अच्छा तरीका है पौधरोपण। कार्यक्रम के दौरान केशव बन्टी हरमुख, शैलेश हरमुख, खुशबू हरमुख, राधा देशमुख, यस्विका हरमुख, गजेन्द्र देशमुख, मिथलेश देशमुख, हरेन्द्र घृतबारे, प्रदीप शर्मा, महेश्वर देशमुख, नरसिंह शर्मा, ईश्वर देवांगन, रूपसिंह देवांगन, धन्मु गौतम, लवली देशमुख, बुधारू देशमुख, जीवन देशमुख सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

पौधरोपण कर पोती कोयना  का मनाया जन्मदिन
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
धरती को स्वर्ग बनाने का एक ही तरीका है वृक्षारोपण -पूर्व जनपद अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संवाददाता दुर्ग, 25 अक्टूबर। 10 अक्टूबर को पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहनलाल हरमुख ने अपनी नातिन कुमारी कोयना हरमुख का पांचवा जन्मदिन बड़ी धूमधाम से पौधरोपण कर मनाया। इस अवसर पर कुमारी कोयना व परिजनों द्वारा गृहग्राम थनौद में लगभग 60 से अधिक पौधे रोपे गए। जिसमें आम के पेड़ रोप गए। साथ ही निजी तालाब के पार पीपल,बरगद व बेल का पेड़ रोपा गया। इस दौरान मोहन लाल हरमुख ने अपने इस क्रिया विधि से बताया स्वस्थ पर्यावरण के लिए पौधरोपण उतना ही आवश्यक है जितना कि जीवन के लिए ऑक्सीजन। इसलिए सभी को पौधरोपण करने का संदेश दिया और कहा धरती को स्वर्ग बनाने का एक ही अच्छा तरीका है पौधरोपण। कार्यक्रम के दौरान केशव बन्टी हरमुख, शैलेश हरमुख, खुशबू हरमुख, राधा देशमुख, यस्विका हरमुख, गजेन्द्र देशमुख, मिथलेश देशमुख, हरेन्द्र घृतबारे, प्रदीप शर्मा, महेश्वर देशमुख, नरसिंह शर्मा, ईश्वर देवांगन, रूपसिंह देवांगन, धन्मु गौतम, लवली देशमुख, बुधारू देशमुख, जीवन देशमुख सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।