बिना अनुमति डंप रेत जब्त
seized

छत्तीसगढ़ संवाददाता महासमुंद, 20 अक्टूबर। सरायपाली एसडीएम नम्रता चौबे ने बिना अनुमति के डंप किये गए रेत के भंडारण पर कल जब्ती की कारवाई की है। ज्ञात हो कि सरायपाली के ग्राम चट्टीगिरोला में 168 घन मीटर रेत का भण्डारण किया गया था। जिसे एसडीएम द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान पंचनामा कर जब्त की गई। इसी कड़ी में शनिवार शाम कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर पिथौरा अनुविभाग अंतर्गत ग्राम पंचायत . डोंगरीपाली में हरिओम राइस मिल के पीछे भारी मात्रा में अवैध रेत का भंडारण किया गया था। प्राप्त सूचना के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ओम्कारेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में तहसीलदार नितिन ठाकुर द्वारा मौके पर पहुंच कर जब्ती की कार्रवाई की गई तथा ग्राम पंचायत को सुपुर्दगी की गयी है। इस तरह जिले में कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर अवैध रेत उत्तखनन, परिवहन और भण्डारण पर सतत कारवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि रेत के अवैध परिवहन, उत्खनन और भण्डारण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने सभी एसडीएम को सतत निगरानी रखते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हंै।