चीतल को घसीटकर ले जाती दिखी बाघिन सुनैना:मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने कैद किया नजारा
chital

मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व से शिकार को घसीटकर ले जाती एक बाघिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रही बाघिन सुनैना है। इसने एक चीतल का शिकार किया और उसे घसीटकर ले जा रही है। पर्यटक इस नजारे को देख रोमांचित हो गए। उन्होंने इसे कैमरे में कैद कर लिया। कान्हा टाइगर रिजर्व में के जंगलों में बाघ द्वारा चीतल आदि के शिकार की घटनाएं होती ही रहती हैं। बाघिन का पर्यटकों के वाहनों के बीच शिकार को घसीटकर ले जाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।