हाईकोर्ट ने प्रभारी DEO की नियुक्ति पर रोक लगाया:तत्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी उन्मेश श्रीवास्तव ने संभाला पदभार

High Court appoints DEO in-charge

हाईकोर्ट ने प्रभारी DEO की नियुक्ति पर रोक लगाया:तत्कालीन प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी उन्मेश श्रीवास्तव ने संभाला पदभार
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) पद पर जारी नियुक्ति आदेश के बाद मप्र हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। आदेश में आरडी वर्मा को प्रभारी DEO बनाया गया था। याचिकाकर्ता के वकील मनोज कुमार शर्मा और दीपक साहू ने कोर्ट के सामने तर्क दिया कि लोकायुक्त जांच लंबित रहते नियुक्ति अनुचित है। हाईकोर्ट ने प्रथम दृष्टया इन तर्कों को स्वीकार करते हुए नियुक्ति आदेश को अगली सुनवाई तक स्थगित कर दिया है। अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी। तब तक उन्मेश श्रीवास्तव प्रभारी DEO के रूप में कार्य करते रहेंगे। आज उन्मेश श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण किया है। इस दौरान उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया है। मामले की प्रमुख बातें • याचिकाकर्ता उन्मेश श्रीवास्तव, जो पहले प्रभारी DEO थे, जिन्हें पद पर बने रहने की अनुमति दी गई है। • आरडी वर्मा के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायतें लंबित हैं। • उन्मेश श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल में आरडी वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। • आरडी वर्मा ने विभागीय अधिकारियों के समक्ष उपस्थिति दर्ज नहीं कराई थी। उन्मेश श्रीवास्तव ने किया पदभार ग्रहण गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2024 को निवाड़ी प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रह चुके उन्मेश श्रीवास्तव को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-1 निवाड़ी का प्रभार सौंपा गया था। उनकी जगह पर आरडी वर्मा को निवाड़ी भेजा गया था। इसके बाद उन्होंने इन नियुक्ति को कोर्ट में चैलेंज किया था। हालांकि, कल (9 जनवरी) को निवाड़ी कलेक्टर कार्यालय ने जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए उन्मेंश श्रीवास्तव को निवाड़ी के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया। जबकि आरडी वर्मा को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक निवाड़ी के लिए कार्यमुक्त किया है। आज उन्मेश श्रीवास्तव ने अपना पदभार ग्रहण किया और उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया। 21 माह में ही आठ बार जिला शिक्षा अधिकारियों के प्रभार बदले दो वर्षों में लगभग 8 बार जिला शिक्षा अधिकारी बदले गए हैं। जो शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा कर रहा है। गौतलब है कि 31 मार्च 2023 को मध्य प्रदेश शासन और लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने अलग-अलग दो आदेश जारी किए थे। जिसमें निवाड़ी जिले के लिए दो-दो जिला शिक्षा अधिकारी बना दिए थे। जिसमें मध्य प्रदेश शासन ने राजेंद्र पाठक प्राचार्य शास्त्रीय स्कूल नैगुवां को जिला शिक्षा अधिकारी का बनाया था, तो वही लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार, आरपी भारती प्राचार्य सीएम राइस स्कूल पृथ्वीपुर को जिला शिक्षा अधिकारी बनाया था। जिसमें 1 अप्रैल को आरपी भारती का आदेश निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद 3 अप्रैल को राजेंद्र पाठक का आदेश निरस्त कर दोबारा आरपी भारती को जिला शिक्षा अधिकारी बनने का आदेश किया गया था। दो माह बाद 2 जून 2023 को मप्र शासन के आदेश अनुसार, आरपी भारती को हटाकर छतरपुर के सुनील कुमार हिंगवाशिया को जिला शिक्षा अधिकारी निवाड़ी का बनाया गया था। चार माह बाद दोबारा मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार, 4 अक्टूबर 2023 को दतिया के उन्मेंश श्रीवास्तव को जिला शिक्षा अधिकारी निवाड़ी बनाया गया। लेकिन, 24 दिसंबर 2024 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 निवाड़ी के प्राचार्य आरडी वर्मा को मध्य प्रदेश शासन के द्वारा निवाड़ी का जिला शिक्षा अधिकारी बना दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी उनमें श्रीवास्तव को उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का प्राचार्य बना दिया गया। लेकिन, उन्मेष श्रीवास्तव मध्य प्रदेश शासन के आदेश के बाद न्यायालय की शरण में चले गए। जिसके आधार पर उन्हें 8 जनवरी को हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया है। जिसके कारण कलेक्टर के आदेश अनुसार, 10 जनवरी 2025 को उन्होंने दोबारा निवाड़ी जिले की कमान संभाल ली है।