पटरी पर मिली लाश, जांच
dead body found on the tracks

रायगढ़, 10 जनवरी। तमनार थाना क्षेत्र के एनटीपीसी के तिलाईपाली से लारा जाने वाली रेल लाइन पर कठरापाली गांव के पास एक व्यक्ति की सिर कटी हुई लाश मिली है। मृतक की पहचान डोलेसरा गांव निवासी मनोज श्रीवास (पेशे से नाई) के रूप में हुई है। घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है।