पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतकों के परिवार को मिली राहत:पीड़ित परिजनों को 15-15 लाख रुपए की सहायता राशि ट्रांसफर

firecracker factory

पटाखा फैक्ट्री हादसे में मृतकों के परिवार को मिली राहत:पीड़ित परिजनों को 15-15 लाख रुपए की सहायता राशि ट्रांसफर
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

हरदा जिले के ग्राम बैरागढ़ में पिछले साल फरवरी में हुए पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मारे गए 13 लोगों के परिवारों को आर्थिक मदद मिल गई है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के 7 जनवरी के आदेश के बाद प्रशासन ने सभी मृतकों के परिजनों के बैंक खातों में 15-15 लाख रुपए की सहायता राशि ट्रांसफर कर दी है। इन्हें मिली सहायता राशि कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि सोमवार को 9 मृतकों के परिवारों को राशि दी गई। इनमें प्रियांशु प्रजापति (खेड़ीपुरा), अनुज कुचबंदिया (टंकी मोहल्ला), आबिद खां (मानपुरा ), अयाज खान (रहटाखुर्द), बानो बी (खेड़ीपुरा), प्रमिला बाई चौहान (बैरागढ़), कैलाश परमार (नागलवाड़ी सेगांव, खरगोन), जेबुन बी (अम्बेडकर वार्ड) और पीयूष (बैरागढ़) शामिल हैं। अब तक 1.95 करोड़ रुपए दिए गए इससे पहले 4 मृतकों - मुविन खान (मानपुरा), मुकेश बेलदार (बैरागढ़), रहीम (कड़ोला उबारी) और उषा चंदेल (बैरागढ़) के परिवारों को भी सहायता राशि दी जा चुकी है। इस तरह सभी पीड़ित परिवारों को कुल 1.95 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की गई है।