प्रसूता को धमकाकर पैसे लेना पड़ा महंगा, नर्सिंग ऑफिसर निलंबित:कलेक्टर ने तत्काल लिया एक्शन, हर्रई से हटाकर तामिया अटैच किया
Nursing officer suspended

छिंदवाड़ा कलेक्टर ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने और प्रसूता महिलाओं को धमका कर पैसे मांगने वाली नर्सिंग ऑफिसर को निलंबित कर दिया है। हर्रई के ओझलढना में पदस्त नर्सिंग ऑफिसर सीमा साहू पर सेवाओं में लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना और महिलाओं की डिलीवरी के एवज में धमकाकर पैसे की मांग करने की शिकायत कलेक्टर से की गई थी। कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से नर्सिंग ऑफिसर को निलंबित करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओझलढाना, विकासखंड हर्रई से हटाकर सिविल अस्पताल तामिया में अटैच किया है। एसडीएम ने भी भेजा था प्रस्ताव एसडीएम अमरवाड़ा ने अपने प्रस्ताव में बताया था कि बीएमओ हर्रई ने 24 अगस्त को सुश्री साहू को तहसील हर्रई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओझलढाना में चिकित्सीय सेवाएं देने के लिए निर्देशित किया था, लेकिन उन्होंने वहां उपस्थिति नहीं दी, जिससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। सीएमएचओ ने भी इस संबंध में नोटिस जारी किया था लेकिन नर्सिंग ऑफिसर ने उन्हें भी जवाब नहीं दिया। महिलाओं को धमकाने और पैसे ऐंठने का था आरोप धनौरा पंचायत की सरपंच सचिव ने भी नर्सिंग ऑफिसर सीमा साहू पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनौरा में पदस्थ रहने के दौरान ग्रामीण महिलाओं की डिलीवरी के एवज में धमकाकर पैसों की मांग किए जाने एवं नहीं मिलने पर पेशेंट को रेफर किए जाने एवं उपचार से मना किए जाने की शिकायत की थी। कलेक्टर ने तत्काल एक्शन लेते हुए उसे निलंबित कर दिया।