SPS द्वारकाधाम भोपाल में ‘पैडल फॉर पीस’ साइक्लोथॉन रविवार को:शांति और जागरुकता का संदेश देने 4.5 किमी का सफर तय करेंगे प्रतिभागी

Paddle for Peace at SPS Dwarkadham Bhopal

SPS द्वारकाधाम भोपाल में ‘पैडल फॉर पीस’ साइक्लोथॉन रविवार को:शांति और जागरुकता का संदेश देने 4.5 किमी का सफर तय करेंगे प्रतिभागी
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group
Follow this link to join my WhatsApp Group

सागर पब्लिक स्कूल द्वारका धाम भोपाल में 22 दिसंबर(रविवार) को ‘पैडल फॉर पीस’ साइक्लोथॉन का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल में साइक्लोथॉन का ट्रायल हुआ, जिसमें बच्चों ने साइकिल चला कर ‘पैडल फॉर पीस’ का संदेश दिया और प्रतिभागी बनने के लिए उत्साह बढ़ाया | साइक्लोथॉन लालघाटी चौराहा से रेटघाट तक के 4.5 किलोमीटर का होगा, जिसका शुभारंभ सुबह 7 बजे किया जाएगा। साइक्लोथॉन के मुख्य अतिथि भगवान सिंह कुशवाह होंगे जो 2016 में मध्यप्रदेश के पहले माउंट एवरेस्ट विजेता, विक्रम पुरस्कार विजेता, 2024 में गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक और साहसिक खेलों के विशेषज्ञ हैं। अब तक 300 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण करा लिया , स्कूल प्रबंधन ने मुहिम से जुड़ने के लिए QR कोड जारी किया है, जिसे स्कैन कर रजिस्टर कर सकते है ।